Tecno Camon 19 और Camon 19 Neo फोन जोरदार कैमरे के साथ भारत में लॉन्च

0
267

नई दिल्ली। टेक्नो कंपनी ने भारत में आज अपनी Camon 19 सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं। जिसमें Camon 19 और Camon 19 Neo शामिल हैं। दोनों फोन मेमोरी फ़्यूज़न तकनीक के साथ आते हैं, जो कुछ स्टोरेज उधार लेता है और इसे परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए रैम के रूप में यूज करता है।

दोनों ही फोन मीडियाटेर हीलियो G85 चिप से लैस है, जिन्हें 11GB तक रैम (6GB+5GB मेमोरी फ्यूजन) के साथ जोड़ा गया है, और ट्रिपल रियर कैमरों के साथ आते हैं। वैनिला मॉडल में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और नियो में 48-मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है। फोन की शुरुआती कीमत मात्र 12,499 है।

फोन की कीमत: भारत में Tecno Camon 19 की कीमत 11GB रैम (6GB+5GB मेमोरी फ्यूजन) + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये है। इसे इको ब्लैक, जियोमेट्रिक ग्रीन और सी साल्ट व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। जबकि, Tecno Camon 19 Neo की कीमत सिंगल 11GB रैम (6GB+5GB मेमोरी फ्यूजन) + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये है। इसे ड्रीमलैंड ग्रीन, इको ब्लैक और आइस मिरर कलर में पेश किया गया है। दोनों फोन 23 जुलाई से रिटेल स्टोर्स और अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Camon 19 के स्पेसिफिकेशन: Tecno Camon 19 एंड्रॉइड 12 पर चलता है और इसमें 6.8-इंच का फुल एचडी+ LTPS डिस्प्ले है जिसमें 500 निट्स ब्राइटनेस है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 चिप से लैस है, जिसे 6GB LPDDR4x रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन में हाइपरइंजन टेक्नोलॉजी के साथ सुपर बूस्ट फंक्शन है जो बिना रुके परफॉर्मेंस देता है।

कैमरा सेटअप : स्मार्टफोन एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का मेन सेंसर है। इसमें सुपरनाइट, नाइट मोड फिल्टर, वीडियो एचडीआर, प्रो मोड, वीडियो बोकेह, फिल्म मोड जैसे कई फोटोग्राफी मोड हैं। फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेंसर है।

स्टोरेज: फोन 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज प्रदान करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। यह 18W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी पैक करता है।

Camon 19 Neo के स्पेसिफिकेशन: Tecno Camon 19 Neo एंड्रॉइड 12 पर चलता है और इसमें 6.8 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,460 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह MediaTek Helio G85 चिप से लैस है और साथ में 6GB RAM है।

कैमरा सेटअप : स्मार्टफोन में 48-मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए फ्रंट में डुअल फ्लैश के साथ 32-मेगापिक्सल का सेंसर है। यह 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज प्रदान करता है और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है।

चार्जिंग सपोर्ट: फोन में 18W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फ्लैश चार्जर फोन की बैटरी को 60 मिनट में 60% तक चार्ज करता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में 33 दिन का स्टैंडबाय टाइम और 147 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलता है।