सेंसेक्स 86 अंक फिसल कर 54,400 से नीचे, निफ्टी 16,216 पर बंद

0
257

मुंबई। विदेशी निवेशकों की बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 86.61 अंक या 0.16% फिसल कर 54,395 पर आ गया, जबकि निफ्टी 4.60 अंक या 0.028% गिरकर 16,216 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट भारती एयरटेल और TCS में दिखी। एयरटेल 35.35 रुपए या 5.08% गिरकर 659.90 पर बंद हुआ। टीसीएस 151.65 रुपए या 4.64% गिरकर 3113.20 रुपए पर बंद हुआ। HCL टेक में भी 4.29% की गिरावट देखने को मिली। टाटा स्टील (3.02%), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.83%), डॉ. रेड्डी (2.06%) बढ़कर बंद हुए।

IT इंडेक्स 3.08% टूटा: NSE सेक्टोरल इंडेक्स में केवल निफ्टी आईटी इंडेक्स 3.08% टूटा है। बाकी सभी इंडेक्स बढ़कर बंद हुए। सबसे ज्यादा 1.97% की तेजी निफ्टी मेटल में रही। इसके अलावा निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.88%, निफ्टी रियल्टी 1.47%, निफ्टी प्राइवेट बैंक 1.21%, निफ्टी ऑटो 1.05%, निफ्टी बैंक 0.98%, निफ्टी फार्मा 0.93% बढ़कर बंद हुए। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस 0.65%, निफ्टी एफएमसीजी 0.29% और निफ्टी फार्मा 0.93% चढ़े।