वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा याेजना के लिए 96,705 यात्रियों ने किए आवेदन

0
262

उदयपुर। निशुल्क वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा याेजना के आवेदन की अंतिम तारीख तक राजस्थान में 20 हजार सीटों के लिए 96,705 यात्रियों ने आवेदन किए हैं। रामेश्वर-मदुरई की यात्रा के लिए सबसे अधिक रामेश्वर-मदुरई के लिए 28,852 आवेदन आए हैं।

जयपुर में सबसे अधिक 10 हजार 503, काेटा में 6750 और जाेधपुर में 6125 यात्रियाें ने आवेदन किया है। जैसलमेर से सबसे कम 227 यात्रियों ने आवेदन किया है। कुल 14 तीर्थ स्थानाें में उज्जैन-ओंंकारेश्वर में पहली प्राथमिकता 515 आवेदकाें की है।

कामाख्या, गुहावटी के लिए 2835, गंगासागर के लिए 4861, जगन्नाथपुरी के लिए 6466, तिरूपति के लिए 4130, द्वारकापुरी-साेमनाथ के लिए 4001, प्रयागराज-वाराणसी के लिए 1332, बिहार-शरीफ के लिए 68, मथुरा-वृंदावन के लिए 799, वेलनकानी चर्च के लिए 190, वैष्णादेवी-अमृतसर के लिए 3207, सम्मेद शिखर-पावापुरी के लिए 495 और हरिद्वार-ऋषिकेश के लिए 1125 आवेदकाें ने पहली प्राथमिकता भरी है।

96 हजार 705 यात्रियों ने किये आवेदन
देवस्थान विभाग की और से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा याेजना में अंतिम दिन रविवार सुबह तक 58,870 आवेदन मिले, जिसमें 96 हजार 705 यात्री शामिल हैं। आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़ना संभव नहीं है। विभागीय नियमानुसार प्रक्रिया के बाद सितंबर में तीर्थ यात्रा शुरू करवा दी जाएगी। – करण सिंह, आयुक्त देवस्थान विभाग उदयपुर