नई दिल्ली। वीवो कम्पनी फ्लैगशिप वीवो X80 स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है। टिपस्टर, सुधांशु अंभोरे ने अपकमिंग वीवो Y75 4G के कुछ खास डिटेल्स का खुलासा किया है।
यह भारतीय बाजार में आने वाला एक 4G स्मार्टफोन होगा। आधिकारिक अनाउंसमेंट से पहले, टिपस्टर ने स्पेसिफिकेशन, प्राइसिंग और कलर ऑप्शन का ऑनलाइन खुलासा किया गया है। स्मार्टफोन भारत में 25,000 रुपये से कम में आएगा और इसका मुकाबला रियलमी, शाओमी और वनप्लस से होगा।
कीमत और कलर्स: इससे पहले कि हम स्पेक्स पर एक नजर डालें, आइए प्राइस डिटेल की बात कर लेते हैं। Vivo Y75 4G की भारत में कीमत 22,000 रुपये या 23,000 रुपये होने की उम्मीद है। यह कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए होगी।
वीवो Y75 4G के दो अलग-अलग कलर ऑप्शन होंगे- डांसिंग वेव्स और मिडनाइट गैलेक्सी। स्मार्टफोन की लॉन्च डिट अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि यह जल्द लॉन्च होगा।
ऐसा लगता है कि वीवो Y75 4G का डिजाइन काफी सरल है। टिपस्टर द्वारा शेयर किए गए रेंडर डिवाइस के पिछले हिस्से को दिखाते हैं। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम वर्टिकली रखा गया है। सेंसर के बगल में एक एलईडी फ्लैश भी है।
फोन का फ्रंट प्रोफाइल अभी तक दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन स्पेक्स से पता चलता है कि इसमें 6.4 इंच का AMOLED पैनल है। इसमें FHD+ रेजोल्यूशन होगा। रिफ्रेश रेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन यह एक स्टैंडर्ड 60Hz स्क्रीन हो सकती है।
यह MediaTek Helio G96 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। डिवाइस में छोटी 4050mAh की बैटरी होगी लेकिन 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 पर बेस्ड FuntouchOS 12 के साथ लॉन्च होगा।
फोटोग्राफी के लिए वीवो Y75 4G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और अंत में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो यूनिट होगा। सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।