विदेशी बाजारों में तेजी से दिल्ली बाजार में तेल-तिलहन के भाव स्थिर

0
221

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बावजूद दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल-तिलहन सहित अधिकांश तेल तिलहनों के भाव पूर्व-स्तर पर ही बने रहे। सोयाबीन इंदौर तेल कीमत में जहां मामूली सुधार देखने को मिला वहीं बिनौला तेल में मामूली गिरावट आई और बाकी सभी तेल तिलहन पूर्वस्तर पर बने रहे।
बाजार सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार रात शिकॉगो एक्सचेंज में 1.5 प्रतिशत की तेजी रही और इसका असर अगले सप्ताह के कारोबार के आरंभ में देखने को मिलेगा। महंगा होने के कारण सीपीओ, सोयाबीन डीगम और पामोलीन में कोई विशेष कारोबार नहीं है और आयातित तेलों के मुकाबले देशी तेल सस्ता होने से आयात भी प्रभावित हुआ है।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार देर रात को सीपीओ, पामोलीन और सोयाबीन डीगम के आयात शुल्क मूल्य में वृद्धि करने के सरकार के फैसले का विदेशी बाजारों में तेजी होने के बावजूद मांग न होने के कारण कारोबार पर कोई असर नहीं दिखाई दिया।

सूत्रों ने कहा कि इस समय सरकार को अपनी तरफ से राज्य सरकारों को अपील करना चाहिये कि खरीद एजेंसियां बाजार भाव से सरसों की खरीद कर स्टॉक बना लें जो जरुरत के वक्त काम आ सके और हमें विदेशी बाजारों की बाट न जोहनी पड़े। सरसों, मूंगफली, सोयाबीन और बिनौला जैसे देशी तेल आयातित तेलों से कहीं सस्ते हैं और आयातित तेलों की कमी देशी तेलों से पूरी हो रही है। लेकिन सरसों का जिस बड़े पैमाने पर रिफाइंड बनाया जा रहा है उससे आगे जाकर सरसों की दिक्कत आ सकती है। शनिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,615-7,665 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।मूंगफली – 6,885 – 7,020 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,850 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,650 – 2,840 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 15,300 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,405-2,485 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,445-2,555 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 17,050 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,550 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 15,350 रुपये प्रति क्विंटल। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,600 रुपये प्रति क्विंटल।पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,950 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 15,720 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना – 7,000-7,100 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज 6,700- 6,800 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल।