मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 55702 और निफ्टी 16,683 पर बंद

0
276

मुंबई। शेयर बाजार दिनभर के कारोबार के बाद गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 33 अंक सुधर कर 55,702 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने पांच अंक की तेजी लेते हुए 16,683 के स्तर पर कारोबार खत्म किया।

मुंबई। शेयर बाजार दिनभर के कारोबार के बाद गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 33 अंक सुधर कर 55,702 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने पांच अंक की तेजी लेते हुए 16,683 के स्तर पर कारोबार खत्म किया।

इससे पहले मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच बीएसई के सेंसेक्स ने 517 अंक या 0.93 फीसदी की बढ़त लेते हुए 56,186 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था, जबकि एनएसई का निफ्टी 157 अंक या 0.94 फीसदी की उछाल के साथ 16,835 के स्तर पर खुला था। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौरान दोनों सूचकांक अंत तक इस शुरुआती तेजी को संभाल नहीं सके।

निवेशकों के 6.27 लाख करोड़ रुपये डूबे
बीते कारोबारी सत्र बुधवार को सेंसेक्स 1306 अंक गिरकर 55,669 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में आई इस बड़ी गिरावट के कारण एक झटके में निवेशकों के 6.27 लाख करोड़ रुपये डूब गए। वहीं निफ्टी 391 अंक या 2.29 फीसदी फिसलकर 16,678 के स्तर पर बंद हुआ था।