स्‍थायी परिवहन के लिए टाटा के नए एस इलेक्ट्रिक व्‍हीकल लॉन्‍च

0
338

कोटा। स्‍थायी परिवहन को बढ़ावा देने के अपने अभियान में टाटा मोटर्स ने वाणिज्यिक वाहनों में नए क्रांतिकारी एस ईवी इलेक्ट्रिक व्‍हीकल (Electric Vehicle) को लॉन्‍च कर ई-कार्गो परिवहन के नए युग में प्रवेश किया है। एस ईवी कंपनी के लोकप्रिय वाहन एस का इलेक्ट्रिक वर्जन है।

कंपनी लंबे अंतराल के बाद फ्रेट मूवमेंट यानी माल की आवाजाही को पुनर्परिभाषित कर रही है। नई एस ईवी भारत का सबसे उन्‍नत, ज़ीरो-उत्‍सर्जन वाला चौपहिया छोटा वणिज्यिक वाहन है। यह एक हरित एवं स्‍मार्ट परिवहन समाधान है जो शहर के भीतर तरह-तरह के इस्‍तेमाल के लिए अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार है।

एस ईवी की पेशकश पर एन चंद्रशेखरन, चेयरमैन टाटा मोटर्स ने कहा, “ई-परिवहन का समय अब आ गया है। टाटा मोटर्स में यात्री कारों, वाणिज्यिक वाहनों और जगुआर लैंड रोवर में इस बदलाव को बढ़ावा देने के लिए तेजी से और व्‍यापक पैमाने के साथ बढ़ रहे हैं। । टाटा एस परिवहन के क्षेत्र में क्रांति लेकर आया है।