सेंसेक्स 433 अंक की गिरावट के साथ 60 हजार के नीचे बंद

0
262

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में आज भी गिरावट का दौर जारी रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुए। वैश्विक बाजारों में बड़े पैमाने पर नकारात्मक रुख और विदेशी फंड की लगातार निकासी के चलते यह कमी आई है। 30 शेयरों वाला बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 433.13 अंक या 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ अपने 60 हजार के स्तर से नीचे आ गया। गुरुवार को सेंसेक्स 59,919.69 के स्तर पर बंद हुआ। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी गुरुवार को गिरावट के साथ खुला और पूरे दिन के कारोबार के दौरान लाल निशान पर कारोबार करता दिखाई दिया। कारोबार के अंत में निफ्टी में पिछले सत्र के मुकाबले 143.60 अंकों या 0.80 फीसदी की कमी आई। इस कमी के कारण निफ्टी आज अपने 18 हजार के स्तर के नीचे आकर 17,873.60 के स्तर पर बंद हुआ। 

अभी तक के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 600 अंक तक फिसल चुका है। इस बड़ी गिरावट के चलते निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। ताजा हाल की बात करें तो 30 शेयरों वाला बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 539.42 अंक या 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 59,813.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 173 अंक या 0.96 फीसदी गिरकर 17,844.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। टाटा स्टील के शेयरों में जोरदार बढ़त देखी जा रही है। 

लाल निशान पर हुई थी बाजार की शुरुआत
इससे पहले आज कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुला। कारोबार शुरू होते ही बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट देखी गई। जबकि एनएसई का निफ्टी बाजार शुरू होते ही अपने 18 हजार के स्तर के नीचे आ गया। शुरुआती कारोबार के आंकड़ों को देखें तो निफ्टी 82.70 अंक या 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 17,934.50 के स्तर पर खुला था और सेंसेक्स ने 267.38 अंक या 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 60,085 पर कारोबार शुरू किया था।

बुधवार को भी बाजार में रही थी गिरावट
पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर 80.63 अंक या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 60,352.82 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी 27.05 अंक या 0.15 फीसदी टूटकर 18,017.20 के स्तर पर बंद हुआ था।