2022 Hyundai Tucson SUV भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 27.70 लाख रुपये

0
258

नई दिल्ली। हुंडई इंडिया (Hyundai India) कंपनी ने 2022 Tucson SUV को बुधवार को भारत में 27.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। यह पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है।

कंपनी ने इसके आईकॉनिक डिजाइन, प्रिमियम कंफर्ट और कन्वीनियंस, नेक्ट लेवल सेफ्टी, बेहतरीन पर्फोरमेंस और एडवांस्ड इन्फोटेनमेंट, कनेक्टिविटी पर बेहद ध्यान दिया है। हुंडई के ‘सेंसियस स्पोर्टीनेस’ डिजाइन पर बेस्ड, फोर्थ जनरेशन की हुंडई टक्सन में एलईडी डीआरएल के साथ डार्क क्रोम अपफ्रंट में पैरामीट्रिक ग्रिल दी गई है।

लेवल 2 ADAS सिस्टम: नई Hyundai Tucson को थर्ड जनरेशन के कॉम्पैक्ट प्लेटफॉर्म पर डेवल्प किया गया है, जिससे इसमें बेस्ट चेसिस स्ट्रेंथ और सुपीरियर सेफ्टी मिलती है। इसमें लेवल 2 ADAS सिस्टम दिया गया है। यह इस आटोमेटेड सेंसिग टेक्नोलॉजी से सड़क पर चलती किसी कार , पैदल चलने वाले और साइकिल चलाने वालों को पता लगा लेती है।

ड्राइविंग सेफ्टी फंक्शन: नई Hyundai Tucson में फॉरवर्ड कोलाइजन वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट कोलाइजन वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइव अटेंशन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर और सेफ एक्जिट वार्निंग जैसे सेफ्टी फंक्शन मिलते है।

फीचर्स: इसे 29 फर्स्ट और बेस्ट इन क्लास फीचर्स के साथ सेगमेंट में उतारा गया है। इसमें स्मार्ट की के साथ रिमोट इंजन स्टार्ट, 8 स्पीकर सिस्टम, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, एचजी ऑडियो वीडियो नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है।

इनसे होगा मुकबला: इसकी टक्कर जीप कंपास और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से होगी। इसके अलावा यह टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर और महिंद्रा एक्सयूवी700 के हाई-एंड वेरिएंट को भी चुनौती देगी।