भारत के नवनिर्माण प्रक्रिया में हर भारतीय का योगदान सुनिश्चित हो: राजेश बिरला

0
188

कोटा। 14 अगस्त को प्रस्तावित सामूहिक विशाल तिरंगा वाहन रैली के पोस्टर का विमोचन गुरुवार को कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला ने किया।

बिरला ने कहा कि आजादी के इस अमृत काल में भारत के नवनिर्माण की प्रक्रिया में प्रत्येक भारतीय का योगदान सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। यह आयोजन इस लक्ष्य की प्राप्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

रैली के मुख्य संयोजक व कोटा जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि 75 वें स्वाधीनता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान से प्रेरणा लेकर कोटा के 75 व्यापारिक संगठन एवं सामाजिक संस्थाएं 14 अगस्त को प्रातः 6:30 बजे सामूहिक विशाल तिरंगा वाहन रैली निकालेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला नगर निगम मुख्य गेट से विशाल तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली नगर निगम कोटा के मुख्य़ गेट से सीएडी चौराहा, दादाबाड़ी चौराहा, जवाहर नगर व तलवंडी के मुख्य मार्गों से ओपेरा रोड होते हुए गोबारिया बावड़ी तक पहुंचेगी।

विमोचन के दौरान रैली संयोजक दी एसएसआई के अध्यक्ष राजकुमार जैन, सचिव अनीश बिरला, जे सीआई सीनियर मेम्बर संस्था के डॉ. आर बी गुप्ता, हाड़ौती कोटा स्टोन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के विकास जोशी, गुमानपुरा व्यापार संघ के संजय शर्मा, सकल दिगंबर जैन समाज के विजय जैन, सिंधू यूथ सर्किल के दीपक राजानी, पोखरा समाज के राजेंद्र गुप्ता मौजूद रहे।

ये संगठन होंगे शामिल
तिरंगा रैली में कोटा फुटवियर होलसेल एसोसिएशन, जैन सोशल ग्रूप मेन, जैन सोशल ग्रूप आगम, जैन सोशल ग्रूप मैत्री ,जैन सोशल ग्रूप संगिनी, हाडोती हलवाई कैटरर्स एसोसिएशन कोटा, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप, कोटा क्लब, त्रिशला महिला मंडल, छावनी व्यापार संघ, मावा व्यापार संघ, शास्त्री मार्केट व्यापार संघ, लघु उद्योग भारती, एसएसआई युवा, जेसीआई कोटा, कपड़ा कर्मचारी संघ, दादाबाडी व्यापार संघ, अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन बघेरवाल संघ, अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन बघेरवाल संघ कोटा प्रांत, अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन बघेरवाल संघ कोटा, अग्रवाल समाज, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रोटरी क्लब, जेसीआई सहित 75 व्यापारिक संगठन व संस्थायें रैली में सम्मिलित होंगे।