Wednesday, December 24, 2025
Home Blog Page 4588

बंपर नौकरियां: 25 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी (Govt. Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। वे उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL), भारतीय खाद्य निगम (FCI) और सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन ने बंपर वैकेंसी निकाली हैं।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने टेक्नीशियन के 4102 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। जबकि एफसीआई ने भी 4103 और वेयहाउसिंग कार्पोरेशन ने 628 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।

एफसीआई के लिए 25 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। UPPCL में 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं।आवेदन करने की आखिरी तारीख 30/04/2019 है। इन पदों पर फ्रेशर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के चयन के लिए कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें ।

भारतीय खाद्य निगम(FCI)
पद का नाम : कनिष्ठ इंजीनियर, सहायक ग्रेड-II, स्टेनो ग्रेड-II, टंकक
रिक्तियों की संख्या : 4103
अंतिम दिनांक :25.03.2019

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL)
पद का नाम : टेक्नीशियन
कुल पदों की संख्या: 4102 पद
योग्यता: आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है।
आवेदन तारीख : 30/04/2019
आप उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट www.upenergy.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं ।

सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन
पद का नाम : विभिन्न पदों
रिक्तियों की संख्या : 628
अंतिम दिनांक :16.03.2019

सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, UIDAI ने 114 पदों के लिए निकाली वैकेंसी

नई दिल्ली। अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी फायदेंमंद साबित हो सकती है। यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देश के 53 शहरों में आधार सेवा केंद्र के लिए सेंटर मैनेजर की वैकेंसी निकाली है। UIDAI ने कुल 114 पदों के लिए भर्ती निकाली है।

इसके लिए UIDAI आर्मी एयरफोर्स और नेवी के साथ बीएसएफ और अन्य पैरा मिलिट्री फोर्स के रिटायर्ड जूनियर कमीशन ऑफिसर्स को विशेष तरजीह देगा। इसके लिए आवेदकों की अधिकतम उम्र सीमा 62 वर्ष है। बाद में UIDAI कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 3 साल के लिए आगे बढ़ा सकता है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 मार्च 2019 है।

योग्यता:UIDAI ने कुल 114 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए UIDAI आर्मी एयरफोर्स और नेवी के साथ बीएसएफ और अन्य पैरा मिलिट्री फोर्स के रिटायर्ड जूनियर कमीशन ऑफिसर्स को विशेष तरजीह देगा। इसके लिए आवेदकों की अधिकतम उम्र सीमा 62 वर्ष है। बाद में UIDAI कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 3 साल के लिए आगे बढ़ा सकता है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 मार्च 2019 है।

सेंटर मैनेजर की की नौकरी पाने के लिए आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के साथ ही बीएसएफ और अन्य पैरा मिलिट्री फोर्स के रिटायर्ड जूनियर कमीशन ऑफिसर्स इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से B.Tech/ B.E या पूर्णकालिक ग्रेजुएट डिग्रीधारक भी आवेदन कर सकते हैं।

कार्य: यह पद कॉन्ट्रैक्ट वाला होगा। इसके लिए आवेदकों को नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्मार्ट गवर्नमेंट (NIGS) के कर्मचारी के रूप में आधार प्रोजेक्ट के लिए काम करना होगा। सेटंर मैनेजर को लगभग 30 लोगों की टीम को लीड करना होगा। इसके अलावा उन पर आधार सेवा केंद्र के पूरे कामकाज की जिम्मेदारी होगी।

Tata Tigor पर एक लाख रुपये तक की छूट

नई दिल्ली। Tata Tigor को भारत में सबसे सस्ती सिडैन को तौर पर लॉन्च किया गया था। टिगोर ने अपने फीचर्स के कारण ग्राहकों को अपनी तरफ काफी आकर्षित किया था। बीते कुछ महीनों में टिगोर की सेल में थोड़ी गिरावट आई है। बिक्री में आई इसी कमी को पूरा करने के लिए टाटा ने टिगोर को 1 लाख रुपये की छूट के साथ उपलब्ध कराने का फैसला किया है। डिस्काउंट के बाद टाटा टिगोर की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.42 लाख से शुरू है।

प्राइस कट के बाद टाटा टिगोर अब Maruti Baleno से 4,000 रुपये सस्ती हो गई है। गौरतलब है कि मारुती की बलेनो एक प्रीमियम सेगमेंट की हैचबैक कार है। दिल्ली में इसकी शुरुआती कीमत 5.46 लाख रुपये है।

टाटा ने टिगोर की कीमत को कम कर बलेनों के ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश की है। टाटा टिगोर जेटीपी की अगर बात करें तो यह भी बलेनो आरएस के करीब 1.25 लाख रुपये सस्ता है। बलेनो आरएस की कीमत जहां 8.76 लाख है, वहीं टाटा टिगोर जेटीपी 7.49 रुपये में खरीदी जा सकती है।

भारत में टाटा टिगोर तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन शामिल है। टिगोर का पहला पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर का है। 3 सिलिंडर वाला यह इंजन 84 बीएचपी के साथ 115 न्यूटन मीटर टॉर्क पैदा करता है।

जबकि इसका दूसरा पेट्रोल इंजन ऑप्शन है 1.2 लीटर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन। इस इंजन का मोटर 112 बीएचपी की पावर के साथ 150 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं। हालांकि इसके टर्बोचार्ज्ड इंजन के परफॉर्मेंस और पिकअप के लिए गियर रेशियो को कम रखा गया है।

ओवरऑल परफॉर्मेंस और फीचर की अगर बात करें तो टाटा टिगोर में वह सभी फीचर मौजूद हैं जो ग्राहकों को चाहिए। इसके बावजूद भी ज्यादातर ग्राहकों का झुकाव मारुती डिजायर, हॉन्डा अमेज और ह्यूंदै ऐक्सेंट की तरफ रहता है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि टिगोर की कीमत में की गई 1 लाख रुपये की कटौती के बाद से इसकी सेल्स में थोड़ी बढ़त देखने को मिल सकती है।

Whatsapp का एक खास फीचर फेसबुक मैसेंजर पर आएगा

नई दिल्ली। सोशल मीडिया कंपनियां अपने प्लैटफॉर्म्स को एक्साइटिंग बनाए रखने के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती हैं। हाल ही में इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप Whatsapp ने अपने बीटा यूजर्स के लिए इन-ऐप ब्रउजर और सर्च इमेज जैसे कुछ नए फीचर जारी किए हैं। इसी की तर्ज पर सोशल मीडिया की सबसे बड़ी कंपनी Facebook भी अपने Messenger ऐप को एक नया अपडेट देने वाली है।

बता दें कि वॉट्सऐप भी फेसबुक की ही कंपनी है और ऐप पर क्या अपडेट रोलआउट होंगे इसका फैसला फेसबुक ही करती है। फेसबुक जहां वॉट्सऐप को नए-नए अपडेट दे रही है वहीं इसने अपने मेसेंजर ऐप के लिए भी कई नए अपडेट प्लान करके रखे हैं, जो आने वाले दिनों में धीरे-धीरे रोलआउट किए जाएंगे। अभी की अगर बात करें तो फेसबुक अपने मेसेंजर ऐप पर वॉट्सऐप के जैसे किसी खास मेसेज को मार्क करके रिप्लाइ करने का ऑप्शन देने वाली है।

इस फीचर के आने के बाद से आप चैट के दौरान किसी एक मेसेज का रिप्लाइ उसे ‘कोट’ करके दे सकेंगे। हालांकि ज्यादातर यूजर्स को अभी यह अपडेट नहीं मिला है। कुछ यूजर्स ने गूगल प्ले स्टोर से मेसेंजर ऐप को अपडेट भी किया है, लेकिन फेसबुक मेसेंजर का यह नया फीचर अभी उनके डिवाइसेज पर नहीं पहुंचा है।

बताया जा रहा है कि फेसबुक अपने मेसेंजर ऐप के इस नए फीचर को बैचेज में रिलीज करेगा और कुछ समय में यह ग्लोबल यूजर्स तक पहुंच जाएगा। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स के चैट करने का तरीका काफी बदल जाएगा और मेसेंजर ऐप भी उन्हें कुछ-कुछ वॉट्सऐप जैसा ही फील होगा।

इसकी सबसे खास बात होगी की तेजी से चैट करने के दौरान यूजर्स उस मेसेज का रिप्लाइ नहीं कर पाते जिसका वह करना चाहते थे और इससे कभी-कभी चैट में कन्फ्युजन की स्थिति पैदा हो जाती है।

कोट मेसेज रिप्लाइ फीचर के आने के बाद से ऐसा नहीं होगा और यूजर्स जिस मेसेज का रिप्लाइ करना चाहते हैं उसे मार्क कर रिप्लाइ भेज सकेंगे। अगर आप वॉट्सऐप यूज करते हैं तो आप जरूर इस फीचर से वाकिफ होंगे।

इसकी खासियत है कि यूजर्स अपने फेसबुक फ्रेंडलिस्ट में जुड़े मेंबर्स से चैट कर सकते हैं। इसके साथ ही मेसेंजर में चैट के दौरान रिप्लाइ करने के लिए कई ऐनिमेटेड रिऐक्शन, इमोजी, फ्लोटिंग बबल आइकन मौजूद हैं जो इसे काफी एंटरटेनिंग बनाते हैं।

भारत पर आगे से आतंकी हमले की नापाक कोशिश नहीं करे पाक : अमेरिका

वॉशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि आतंकी गुटों खासकर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा पर कार्रवाई करें। अगर भारत पर दूसरा हमला हुआ तो इससे खासी परेशानी हो सकती है। पुलवामा हमले के बाद से अमेरिका पाक पर लगातार आतंकियों पर कार्रवाई करने के लिए दबाव बना रहा है।

व्हाइट हाउस के एक अफसर ने कहा- हम चाहते हैं कि पाकिस्तान आतंकी गुटों खासकर जैश और लश्कर पर कार्रवाई करे। हम क्षेत्र में और तनाव नहीं चाहते। अफसर ने यह भी कहा- अगर पाक ने आतंकी गुटों पर ईमानदारी से कार्रवाई नहीं की और भारत पर फिर से हमला हुआ, तो पाकिस्तान के लिए यह खासी परेशानी खड़ी कर सकता है। क्षेत्र में तनाव बढ़ेगा जो दोनों देशों के लिए खतरनाक है।

यह पूछे जाने पर कि भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाक ने क्या एक्शन लिया, अफसर ने कहा- अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय लगातार दबाव बनाए हुए है। हालांकि इसका अभी आकलन करना थोड़ी जल्दबाजी होगी। हाल के दिनों में पाक ने आतंकियों पर कुछ कार्रवाई की है। उन्होंने कुछ आतंकी गुटों की संपत्ति जब्त कर ली, कुछ आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। पाक ने जैश का प्रशासनिक नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है।

अफसर ने यह भी कहा कि हम पाक से और कार्रवाई चाहते हैं। महीनों पहले पाक में उल्टा देखने को भी मिला था। कुछ आतंकियों को गिरफ्तार किया गया लेकिन कुछ महीनों बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पाक मे रह रहे आतंकियों को अभी भी दुनियाभर में जाने और रैलियां करने की इजाजत दी जाती है।

व्हाइट हाउस ऑफिशियल के मुताबिक- पाक को यह तय करने की जरूरत है कि क्या वह एक जिम्मेदार अंतरराष्ट्रीय देश के रूप में देखा जाना चाहता है और उसकी सभी वित्तीय तंत्रों तक पहुंच है या क्या वह आतंकी गुटों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई में विफल रहा है और खुद को अलग-थलग होते देख रहा है।

गिरफ्तारी से बचने के लिए नीरव मोदी ने यूं की कोशिश, जानिए

नई दिल्ली। पंजाब नैशनल बैंक को 13,758 करोड़ रुपये का चूना लगाने के बाद नीरव मोदी और उसका मामा मेहुल चौकसी 15 महीने पहले भारत से फरार हो गया था। हीरा व्यापारी नीरव ने इन 15 महीनों के दौरान भारतीय एजेंसियों की गिरफ्त से बच निकलने की हर मुमकिन कोशिश की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसने वैनुआटु की नागरिकता लेने के लिए आवेदन किया। वैनुआटु ऑस्ट्रेलिया के पूर्व में एक छोटा सा देश है।

उसने सिंगापुर में भी स्थायी नागरिकता की कोशिश की। किसी तीसरे देश में सुरक्षित पनाहगाह के लिए यूके की बड़ी-बड़ी लॉ कंपनियों से संपर्क किया। उसने अपना हुलिया बदलने के लिए प्लास्टिक सर्जरी तक की योजना बनाई थी ताकि पहचान में न आ सके। लेकिन भाग्य ने उसका साथ नहीं दिया और लंदन में गिरफ्तार हो गया।

जांच एजेंसियों की नजरों से ओझल नहीं था नीरव
भले ही नीरव ने जांच एजेंसियों को चकमा देने की पूरी कोशिश की लेकिन जांच एजेंसियों की उस पर नजर थी। अधिकारियों ने बताया, पिछले साल देश छोड़कर भागने के बाद जांच एजेंसियों की उसकी हर गतिविधि पर नजर थी।

उसके यूरोप, यूएई के बार-बार दौरे, उसके वित्तीय लेनदेन और बैठकों पर जांच एजेंसियों की बराबर निगाहें थीं। जब पीएनबी स्कैम से पूरा देश हिल गया तो उस समय नीरव अलग-अलग देशों की यात्रा कर रहा था। उसका भारतीय पासपोर्ट रद्द कर दिया गया था, फिर भी वह यात्रा करता रहा।

अधिकारियों ने बताया कि अब अब नीरव को छिपने की कोई जगह नहीं बची है। मिहिर भंसाली, सुभाष परब और मयंक मेहता समेत उसके बहुत से साथियों पर भी कार्रवाई की जा रही है। इनलोगों ने नीरव को छिपने में मदद की थी।

स्मार्ट नहीं निकला नीरव
कुछ अधिकारियों का कहना है कि नीरव अपने मामा मेहुल चोकसी की तरह स्मार्ट नहीं निकला। मेहुल ने पहले ही भांप लिया था कि उसके साथ क्या हो सकता है। इसलिए उसने साल 2017 में ही ऐंटिगुआ और बारबुडा की नागरिकता के लिए आवेदन कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, जब सीबीआई और ईडी ने दोनों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस के लिए इंटरपोल से संपर्क किया तो चोकसी ने तुरंत इंटरपोल में अपना पक्ष रखा। उसने तर्क दिया कि उसके खिलाफ जांच राजनीति से प्रेरित है। वहीं मोदी कथित रूप से यह सोच रहा था कि भारत के बाहर से उसे पकड़ा नहीं जा सकता है।

अधिकारियों ने बताया कि नीरव गंभीर संकट में है क्योंकि उसके खिलाफ जो साक्ष्य हैं, वे किसी भी अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में खारिज नहीं किए जा सकते हैं। ईडी ने नए कानून के तहत नीरव को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था। अभी यह आवेदन लंबित है लेकिन एजेंसी को उम्मीद है कि कोर्ट उसे स्वीकार कर लेगा।

इससे उसको भारत लाने का रास्ता और साफ होगा। वैसे चोकसी के मामले में भी भारतीय एजेंसियों को उम्मीद है कि ऐंटिगुआ उसके प्रत्यर्पण के आग्रह पर कार्रवाई करेगा। लेकिन महीनों हो गए अब तक कैरिबियाई राष्ट्र की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।

BSNL देगा बिना डेली लिमिट के हाई स्पीड डाटा

नई दिल्ली। देश की पब्लिक सेक्टर की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने रिलायंस Jio और Airtel जैसी प्राइवेट टेलिकॉम को चुनौती देने के लिए अग्रेसिव कैंपेनिंग शुरू कर दी है। BSNL ने भी हाल के दिनों में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की तरह ही यूजर्स को ज्यादा बेनिफिट्स देने की कोशिश की है। पहले तो अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स और प्रीपेड प्लान्स को रिवाइज किया।

अब BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स को तोहफा देते हुए हाई स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल करने की डेली डाटा लिमिट को भी हटा दिया है। इसके अलावा BSNL ने कई टेलिकॉम सर्किल में 4G सर्विस भी शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो BSNL की 4G सेवा टेस्टिंग फेज में है।

BSNL ने पिछले दिनों Airtel V-Fiber और Jio GigaFiber जैसी हाई स्पीड फाइबर टू द होम ब्रॉडबैंड सेवा को चुनौती देने के लिए Bhart Fiber भी लॉन्च किया है। इसके अलावा BSNL ने अपने दो ब्रॉडबैंड प्लान्स की लिमिट्स को बढ़ा दिया है। इन दोनों ब्रॉडबैंड प्लान्स में यूजर्स को पहले डेली डाटा इस्तेमाल करने के लिए FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) लिमिट दी जा रही थी।

लेकिन, अब इन दोनों प्लान्स को रिवाइज करके इनमें से लिमिट को हटा दिया है। यानी कि यूजर्स अब बिना किसी लिमिट के हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ ले सकेंगे। उनको लिमिट खत्म होने के बाद स्लो स्पीड इंटरनेट का सामना नहीं करना पड़ेगा। आइए, जानते हैं इन प्लान्स के बारे में

777 रुपये वाला प्लान
भारत संचार निगम लिमिटेड के इस ब्रॉडबैंड प्लान को पहले ULD777 प्लान के नाम से जाना जाता था। इस प्लान में यूजर्स को 500GB डाटा का लाभ मिलता है। पहले इस प्लान के लिए यूजर्स को 50Mbps की हाई स्पीड से डाटा इस्तेमाल करने के लिए एक डेली लिमिट सेट किया गया था।

अब इस प्लान में यूजर्स को 50Mbps की स्पीड तब तक मिलती रहेगी जब तक वो अपना 500GB डाटा खत्म न कर दे। पहले डेली लिमिट समाप्त होने के बाद यूजर्स की इंटरनेट स्पीड को कम करके 2Mbps कर दिया जाता था।

1,277 रुपये वाला प्लान
भारत संचार निगम लिमिटेड के इस प्लान में भी यूजर्स को अब डेली स्पीड लिमिट को समाप्त कर दिया है। इस प्लान में यूजर्स को 100Mbps की स्पीड से 750GB डाटा का लाभ मिलता है। पहले इस प्लान में भी यूजर्स को डेली इस्तेमाल करने के लिए स्पीड लिमिट सेट की गई थी। उस लिमिट को खत्म करने के बाद यूजर्स की स्पीड कम होकर 2Mbps हो जाती थी।

मजबूत हाजिर मांग से कच्चा पाम तेल वायदा कीमतों में तेजी

नयी दिल्ली। हाजिर बाजार की मजबूत मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को कच्चा पामतेल की कीमत 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 528 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गई।

एमसीएक्स में कच्चा पामतेल के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 4.30 रुपये अथवा 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 528 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गई। इसमें 3,179 लॉट के लिए कारोबार हुआ। कच्चा पामतेल के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत समान अंतर की तेजी के साथ 531.70 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गई। इसमें 252 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के कारण सीमित स्टॉक रहने के मुकाबले हाजिर बाजार की मांग में तेजी आने की वजह से कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में कच्चा पामतेल कीमतों में तेजी आई।