Stock Market: सेंसेक्स 252 अंक गिरकर 82244 पर, निफ्टी 25200 से नीचे खुला

0
13

नई दिल्ली। Stock Market Opened: भारतीय शेयर बाजार ईरान-इजरायल में युद्ध की आशंकाओं के बीच शुक्रवार को भी सहमा-सहमा सा रहा। सेंसेक्स 252 अंकों की गिरावट के साथ 82244 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी 68 अंकों की कमजोरी के साथ 25181 पर खुला।

खराब ओपनिंग के बाद बाजार में गिरावट और बढ़ गई है। सेंसेक्स 400 अंक से अधिक टूटकर 82051 के लेवल तक आ गया। इसमें बजाज फाइनेंस में 3 फीसद से अधिक की गिरावट है। एशियन पेंट्स में 1.88 और बजाज फिनसर्व 1.40 पर्सेंट नीचे ट्रेड कर रहा है। बढ़ने वाले शेयरों में एचसीएल टेक, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, सन फार्मा हैं।