50MP कैमरा, 128GB स्टोरेज वाला Vivo Y28s 5G फोन हुआ सस्ता, जानिए कीमत

0
20

नई दिल्ली। Vivo का पॉपुलर 5G फोन Vivo Y28s अब और ज्यादा सस्ता हो गया है। वीवो इंडिया ने इस फोन की कीमत में 500 रुपये की कटौती कर दी है, जिससे अब यह और भी ज्यादा किफायती हो गया है। कटौती के बाद फोन 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है। बता दें कि, वीवो का यह फोन डाइमेंसिटी 6300 5G प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा और 5000 एमएच की बड़ी बैटरी है।

कीमत
रैम के हिसाब से फोन को तीन अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और तीनों में ही स्टैंडर्ड 128GB स्टोरेज मिलता है। कंपनी ने तीनों ही वेरिएंट की कीमतों में 500 रुपये की कटौती की है। कटौती के बाद, फोन के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये, 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये हो गई है। इस फोन को विंटेज रेड और ट्विंकलिंग पर्पल कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। यह फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी रिटेल पार्टनर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। बता दें कि लॉन्च के समय फोन की कीमत 4+128GB वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये, 6+128GB वेरिएंट के लिए 15,499 रुपये और 8+128GB वेरिएंट के लिए 16,999 रुपये थी।

स्पेसिफिकेशन
फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 840 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ 6.56 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। आंखों की सुरक्षा के लिए डिस्प्ले टीयूवी रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसमें एचडी प्लस रिजॉल्यूशन का सपोर्ट मिलता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 5G प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन फनटच ओएस 14 पर काम करता है, जो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है।

कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए, फोन में डु्अर रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें सोनी IMX852 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे में सुपर नाइट मोड और मल्टी स्टाइल पोर्ट्रेट मोड का सपोर्ट मिल जाता है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 15W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। फोन में 5G, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल जाते हैं। सेफ्टी के लिए, फोन में साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट स्कैनर है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है।