स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 581Km दौडे़गी, जानिए फीचर्स

0
14

नई दिल्ली। स्कोडा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार एलरोक (Elroq) को पेश कर दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक SUV को कंपनी ने ग्लोबली पेश किया है। कंपनी ने इसे यूरोपिय बाजार के लिए 33 हजार यूरो की कीमत पर लाया गया है। जो भारतीय रुपए में करीब 30.69 लाख रुपए होते हैं। यूरोप के बाजार में इसे 2025 की पहली तिमाही में उपलब्‍ध करवाया जाएगा। इसके बाद, इसे अन्‍य देशों में भी ऑफर किया जाएगा। भारत में भी इस SUV को अगले साल के आखिर तक लाया जा सकता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
स्कोडा एलरोक इलेक्ट्रिक SUV में डार्क क्रोम में स्‍कोडा की बैजिंग को दिया गया है। फ्रंट बंपर पर डार्क क्रोम इंसर्ट्स को दिया गया है। इसमें LED मैट्रिक्‍स हेडलाइट्स, डोर मोल्‍डिंग, 21 इंच एलॉय व्‍हील्‍स, सी-शेप्‍ड रियर LED लाइट्स, रियर स्‍पॉयलर, शॉर्क फिन एंटीना, 13 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल टोन इंटीरियर, मल्‍टी फंक्‍शन स्‍टेयरिंग व्‍हील, फोन चार्जिंग के लिए फोन बॉक्‍स, डिजिटल वॉयस असिस्‍टेंट के साथ AI सपोर्ट, इंटेलीजेंट पार्क असिस्‍ट, 9 एयरबैग्स, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक जाम असिस्‍ट, pACC, ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स दिए हैं।

स्कोडा एलरोक में 3 बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं। जिनमें ग्रॉस बैटरी कैपेसिटी 50kWh, 60kWh और 85kWh की है। 52kWh की क्षमता वाली बैटरी को फार्स्‍ट चार्जर से 10 से 80 फीसदी चार्ज करने में 25 मिनट लगते हैं। 59kWh की बैटरी को चार्ज करने में 24 मिनट और 77 kWh की क्षमता वाली बैटरी को चार्ज करने में 28 मिनट का समय लगता है। इनसे 125 kWh, 150 kWh और 210 kWh का पावर आउटपुट मिलता है।

स्कोडा एलरोक में 3 बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं। जिनमें ग्रॉस बैटरी कैपेसिटी 50kWh, 60kWh और 85kWh की है। 52kWh की क्षमता वाली बैटरी को फार्स्‍ट चार्जर से 10 से 80 फीसदी चार्ज करने में 25 मिनट लगते हैं। 59kWh की बैटरी को चार्ज करने में 24 मिनट और 77 kWh की क्षमता वाली बैटरी को चार्ज करने में 28 मिनट का समय लगता है। इनसे 125 kWh, 150 kWh और 210 kWh का पावर आउटपुट मिलता है।|#+|

बात करें इसकी रेंज की तो 50 और 60 KWh वैरिएंट की टॉप स्‍पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक है और 85 kWh बैटरी वैरिएंट की टॉप स्‍पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। 0 से 100 किलोमीटर की स्‍पीड हासिल करने में इसे 9 सेकेंड, 8.5 सेकेंड और 6.6 सेकेंड का समय लगता है। सिंगल चार्ज में एसयूवी को 375 से 581 किलोमीटर तक की WLTP रेंज देती है। इस SUV की कुल लंबाई 4488mm, चौड़ाई 1884mm, ऊंचाई 1625mm है। इसका व्‍हीलबेस 2765mm और ग्राउंड क्लियरेंस 186mm है।