एडवांस फीचर से लैस मैग्नाइट फेसलिफ्ट निसान ने पुरानी कीमत में लॉन्च की

0
12

नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी निसान ने अपनी बजट SUV मैग्नाइट का फेसलिफ्ट मॉडल लांच कर दिया है। कंपनी ने इसको लाख की शुरुआती कीमत पर लांच किया है। भारतीय बाजार में कंपनी ने से सबसे पहले 2020 में लांच किया था, जिसके बाद ये SUV कंपनी की टॉप सेलिंग SUV बनी हुई है। अब ये SUV पहले से काफी ज्यादा अपडेट हो चुकी है। अब इसमें पुराने मॉडल की तुलना में कई गजब फीचर्स मिलते हैं। आइए इसकी खासियत जानते हैं।

वन कार, वन वर्ल्ड, वन मैग्नाइट
इस कार में 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा M शेप सिग्नेचर लाइट देखने को मिलती है। कंपनी ने इसमें डायमंड कट 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं। सरनराइज ऑरेंज कलर में नजर आने वाली ये कार बोल्ड साइड आउट लुक के साथ आती है। कंपनी ने इसे 13 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। ये 3 टोन कलर कॉर्डिनेशन में उपलब्ध होगी।

कीमत
इसकी इंट्रोडक्टरी प्राइस 5.99 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 11.50 लाख तक जाती है।

540 लीटर का बूट
कंपनी का दावा है कि ये कार बेस्ट इन क्लास कम्फर्ट के साथ आती है। इसमें 360 डिग्री लेदर टच मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट में पहली बार है। इसमें हीट इंसुलेशन कोटिंग वाली सीट्स मिलती हैं। 4 एम्बिएंट लाइटिंग है। इसमें-540 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

अन्य खास फीचर्स
इसके अन्य खास फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस चार्जर, अराउंड व्यू मॉनिटर, न्यू i Key, वॉक अवे लॉक, रिमोट इंजन स्टार्ट इन 60 मीटर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। क्लीन एयर के लिए इसमें कंपनी ने एडवांस एयर फिल्टर लगाया है। ऑटो डिम फ्रेमलेस IRVM इसको और खास बनाते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग मिलते हैं।

इंजन पावरट्रेन
वैरिएंट के आधार पर मैग्नाइट 1.0-लीटर NA पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसका पहला इंजन 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 5-स्पीड MT या 5-स्पीड AMT के साथ लिया जा सकता है। यह इंजन 6-स्पीड MT या CVT के साथ उपलब्ध है।

वारंटी
निसान अपनी इस धांसू SUV पर 3 साल या 1 लाख किमी. की वारंटी दे रही है।