धनतेरस पर निफ्टी ने क्लोजिंग का नया स्तर छुआ

0
516

नई दिल्ली। धनतेरस के मौके पर इक्विटी बेंचमार्क सामान्य स्तर पर बंद हुए, हालांकि निफ्टी ने क्लोजिंग का नया स्तर छू लिया। मंगलवार को 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 24.48 पॉइंट्स गिरकर 32,609.16 पर बंद हुआ, लेकिन 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी 3.60 अंक चढ़कर 10,234.50 के नए स्तर पर बंद हुआ।

कुल मिलाकर दिनभर का कारोबारी प्रदर्शन अच्छा रहा। बीएसई पर 1,367 शेयरों ने तेजी दिखाई जबकि 1,301 शेयर कमजोर हुए। सेंसेक्स सुबह 20.77 अंकों की तेजी के साथ 32,654.41 पर खुला और 24.48 अंकों या 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 32,609.16 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,675.21 के ऊपरी और 32,556.74 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 64.27 अंकों की तेजी के साथ 16,114.50 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 89.98 अंकों की तेजी के साथ 17,066.15 पर बंद हुआ।

इधर, निफ्टी 3.2 अंकों की मामूली गिरावट के साथ सुबह 10,227.65 पर खुला और 3.60 अंकों या 0.04 फीसदी की मजबूती के साथ 10,234.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,251.85 के ऊपरी और 10,212.60 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में दूरसंचार (2.77 फीसदी), रियल्टी (0.79 फीसदी), तेल और गैस (0.74 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.43 फीसदी) और ऊर्जा (0.40 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में बैंकिंग (0.24 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.24 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.20 फीसदी) और वित्त (0.03 फीसदी) रहे।

मंगलवार के कारोबार में सिप्ला, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, बीपीसीएल, एचपीसीएल और इंडियाबुल्स हाउजिंग जैसे शेयरों ने सबसे ज्यादा तेजी आई और ये 1 से 4 प्रतिशत तक मजबूती हासिल की जबकि ऐक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनैंस और डॉ. रेड्डीज लैब्स के शेयर 1-1 प्रतिशत कमजोर होकर बंद हुए।