सेंसेक्स 146 और निफ्टी 54 अंक ऊपर खुला

0
714

मुंबई। सप्ताह में आज मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन सेंसेक्स 146.67 अंक ऊपर और निफ्टी 54.7 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। अब तक की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 343.97 अंक तक और निफ्टी 103.25 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा है।

इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स481.95 अंक ऊपर और निफ्टी 146.55 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 1249.73 अंक तक और निफ्टी 351.30 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 879.42 अंक ऊपर 33,303.52 पर और निफ्टी 245.85 पॉइंट ऊपर 9,826.15 पर बंद हुआ था।

दुनियाभर के बाजार बढ़त के साथ बंद
सोमवार को दुनियाभर के ज्यादातर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 91.91 अंक ऊपर 25,475.00 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.66 फीसदी बढ़त के साथ 62.18 अंक ऊपर 9,552.05 पर बंद हुआ था।

दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.38 फीसदी बढ़त के साथ 11.42 पॉइंट ऊपर 3,055.73 पर बंद हुआ था। हालांकि, चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.07 फीसदी गिरावट के साथ 1.94 अंक नीचे 2,913.49 पर बंद हुआ था। इधर इटली, फ्रांस के बाजार में भी बढ़त रही।