सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों का मार्केट कैप 67,843 करोड़ रुपये बढ़ा

0
220

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 67,843.33 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (एचयूएल) और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं।

बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल और एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। वहीं दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, अडाणी ग्रीन एनर्जी और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई।

समीक्षाधीन सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 25,234.61 करोड़ रुपये बढ़कर 5,25,627.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सबसे अधिक लाभ में हिंदुस्तान यूनिलीवर ही रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 21,892.61 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 18,87,964.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 16,251.27 करोड़ रुपये बढ़कर 7,68,052.87 करोड़ रुपये तथा एचडीएफसी की 3,943.09 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,03,969.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। भारती एयरटेल ने सप्ताह के दौरान 521.75 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार पूंजीकरण 4,06,245.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इस रुख के उलट टीसीएस की बाजार हैसियत 22,594.64 करोड़ रुपये घटकर 12,98,999.83 करोड़ रुपये रह गई। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 7,474.58 करोड़ रुपये टूटकर 6,59,587.97 करोड़ रुपये पर आ गया।

एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में 3,480.6 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,43,106.96 करोड़ रुपये पर आ गया। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 2,600.14 करोड़ रुपये घटकर 5,16,762.48 करोड़ रुपये रह गई। अडाणी ग्रीन का बाजार मूल्यांकन 172.04 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,51,577.84 करोड़ रुपये रह गया।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, अडाणी ग्रीन एनर्जी, एसबीआई, भारती एयरटेल और एचडीएफसी का स्थान रहा।