वैश्विक संकेतों से लाल निशान में खुले बाजार, सेंसेक्स 187 अंक गिरा

0
815

नई दिल्ली। एशियाई और यूरोपीय बाजारों में गिरावट के कारण घरेलू शेयर बाजार भी मंगलवार 21 जनवरी 2020 को लाल निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 41 अंकों की गिरावट के साथ 41,487 अंकों पर खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 35 अंकों की गिरावट के साथ 12,195 अंकों पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 187 अंक गिरकर 41,341 अंकों पर और निफ्टी 54 अंक गिरकर 12,169 अंक पर पहुंच गया।

सुबह 9.39 बजे सेंसेक्स 49 अंकों की गिरावट के साथ 41,479 अंकों पर और निफ्टी 26 अंकों की गिरावट के साथ 12,198 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में बैंकिंग, ऑटो, आईटी और टेक सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।