नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने आज देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती की है। मंगलवार (21 जनवरी 2020) को पेट्रोल 16 पैसे और डीजल 21 पैसे सस्ता हुआ है। सोमवार को पेट्रोल 11 पैसे और डीजल में 20 पैसे की गिरावट आई थी।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आज दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे। दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 16 पैसे घटकर 74.82 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 21 पैसे घटकर 68.05 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
वहीं कोलकाता में पेट्रोल 77.42 रुपए और डीजल 70.41 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 80.42 रुपए प्रति लीटर और डीजल 71.35 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई की बात करें तो चेन्नई में पेट्रोल 77.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 71.90 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।