Stock Market: सेंसेक्स 294 अंक उछलकर 76 हजार के करीब, निफ्टी 23 हजार पार

0
14

मुंबई। Stock Market Today: सेंसेक्स 294 अंक उछल कर 76 हजार के करीब, निफ्टी 23 हजार के पार ऑल टाइम हाई के करीब चल रहे बाजार में सोमवार को भी नए मजबूत शुरुआत हुई। इससे सेंसेक्स और निफ्टी फिर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए। सोमवार के शुरुआती कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 200 अंक मजबूत हुआ।

दूसरी ओर, निफ्टी 50 में भी खरीदारी दिखी। सुबह 11 बजकर 51 मिनट पर सेंसेक्स 293.67 (0.39%) अंक उछल कर 75,705.60 पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी में 64.55 ((0.28%) अंकों की बढ़त के साथ 23,021.65 के स्तर पर कारोबार होता दिखा।

सोमवार के शुरुआती कारोबार में टोरेंट फार्मा के शेयरों में 5% का उछाल जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 2% की गिरावट दिखी। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 75,679.67 जबकि निफ्टी 23,043.20 के नए हाई पर पहुंचा।