लिवाली निकलने से रामगंज मंडी में धनिया 100 रुपये तेज बिका

0
80

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शुक्रवार क धनिया की आवक 4500 बोरी की रही। लिवाली निकलने से धनिया 100 रुपये प्रति क्विंटल तेज बिका। कारोबारी सूत्रों के अनुसार शुरुआत से ही धनिया के भाव 100 से 125 रुपये की तेजी के साथ खुले थे, जो चालू ऑक्शन के दौरान 50 से 100 रुपये की घटबढ़ के साथ चलते रहे।

नीलामी के अंत मे 100 रुपये की पक्की तेजी के साथ ही बन्द हुए। तेजी हल्के चालू बदामी ईगल सहित लगभग उन सभी क्वालिटी के मालों में बनी रही। मुखयतः 5000 से 6000 रुपये के बीच बिकने वाले माल में 100 से 150 रुपये तक तेजी दिखाई दी। लेवाली आज भी अच्छी व पावरफुल बनी रही।

तेजी मुखयतः हल्के चालू, रेन डेमेज, बादामी, व ईगल, क्वालिटी के माल में बनी रही। अधिकतर लेवाल आज भी कम रेंज वाले माल में ही बने रहे। धनिया की प्रमुख किस्मों के भाव इस प्रकार रहे-

ब्लेक रेन टच 4750 से 5250 रुपये, बादामी रेड क्वालिटी 5350 से 5650 रुपये, बादामी बेस्ट 5750 से 6000 रुपये, ईगल 6100 से 6550 रुपये, स्कूटर 6650 से 7200 रुपये, रंगदार 7500 से 9500 रुपये, बेस्ट ग्रीन 10000 से 11500 रुपये प्रति क्विंटल।