रामगंजमंडी-भोपाल रेल लाइन अभी 186 किमी दूर, मात्र 90 किमी. हुई पूरी

0
182

डीआरएम ने रामगंजमंडी-भोपाल रेल परियोजना का लिया जायजा

कोटा।Ramganjmandi-Bhopal Rail Line: मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी ने गुरुवार को रामगंजमंडी-भोपाल रेल लाइन परियोजना के तहत घाटोली से नयागांव के बीच चल रहे कार्यों का जायजा लिया।

उल्लेखनीय है कि रामगंज मंडी-भोपाल परियोजना कुल 276 किलोमीटर लम्बी है। अब तक कोटा मंडल की तरफ से रामगंजमंडी से घाटोली स्टेशन तक कुल 90 किलोमीटर दूरी का कार्य पूर्ण हो चुका है।जूनाखेड़ा तक यात्री गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है।

अकलेरा से घाटोली तक कमिशनिंग हो गया है। इस खण्ड पर यात्री गाड़ियों का आवागमन जल्द ही प्रारम्भ किया जा सकेगा। डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान कोटा स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में नवस्थापित सिमुलेटर का अनावरण किया एवं कोटा से घाटोली खण्ड का संरक्षा निरीक्षण किया।

साथ ही रामगंजमंडी, जुलमी, घाटोली एवं झालावाड़ सिटी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान विशेष रूप से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे रामगंजमंडी एवं झालावाड़ सिटी पर कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया ।

इस दौरान डीआरएम के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) संजय यादव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सौरभ जैन एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त ए नवीन कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।