Xiaomi 14 और Xioami 14 Ultra फोन 32MP सेल्फी कैमरा के साथ भारत में लॉन्च

0
65

नई दिल्ली। शाओमी कंपनी की ओर से भारतीय मार्केट में Xiaomi 14 और Xioami 14 Ultra प्रीमियम फोन पेश कर दिए गए हैं। Xiaomi 14 स्मार्टफोन को कंपनी ने Galaxy S24 के विकल्प के तौर पर ग्लोबल मार्केट में पेश किया है।

कंपनी ने Xiaomi 14 को पिछले Xiaomi 13 के सक्सेसर के तौर पर पेश किया है लेकिन दोनों ही डिवाइसेज लगभग एक जैसे डिजाइन के साथ आते हैं। बाकी स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो नए डिवाइसेज में 6.36 इंच का पंच-होल AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है और Dolby Vision सपोर्ट के अलावा 3000nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

स्पेसिफिकेशन: शाओमी स्मार्टफोन्स में पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है और इसके साथ LPDDR5x रैम, UFS 4.0 स्टोरेज के अलावा वैपर चैंबर कूलिंग सिस्टम मिलता है। इसमें Android 14 पर आधारित HyperOS सॉफ्टवेयर दिया गया है। बैक पैनल पर 50MP Light Fusion 900 कस्टमाइज्ड सेंसर के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। अल्ट्रा मॉडल में Leica ऑप्टिक्स वाला कैमरा 3.2x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन्स में 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इन डिवाइसेज में Dolby Atmos सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। IP68 रेटिंग वाले फोन्स में 4610mAh बैटरी दी गई है, जिसे 90W वायर्ड चार्जिंग के अलावा 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

कीमत: शाओमी ने नए Xiaomi 14 की कीमत 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरियंट के लिए 69,999 रुपये रखी है। हालांकि, इसे ICICI बैंक कार्ड ऑफर और एक्सचेंज बोनस के साथ 59,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इस फोन को ब्लैक, वाइट और जेड कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल 11 मार्च से शुरू हो रही है। यह फोन कंपनी वेबसाइट और स्टोर्स के अलावा Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकेगा।

अल्ट्रा मॉडल की कीमत 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ 99,099 रुपये रखी गई है और इसकी सेल 12 अप्रैल से शुरू होगी। इस फोन का Reserve Edition ग्राहकों को 11 मार्च को बुक करने का विकल्प दिया जाएगा। साथ ही इसकी अर्ली ऐक्सेस सेल 8 अप्रैल के बाद कंपनी वेबसाइट और Mi Home स्टोर्स में होगी। इस फोन पर भी ICICI बैंक कार्ड्स के साथ 5000 रुपये और एक्सचेंज बोनस के तौर पर 5000 रुपये की छूट दी जा रही है।