रामगंजमंडी/ एनसीडेक्स पर तेजी का सर्किट लगने से धनिया में उछाल

0
502

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में मंगलवार को धनिया की आवक 4000 बोरी की रही। घटे भावों पर लिवाली निकलने और एनसीडेक्स पर तेजी का सर्किट लगने से धनिया के भाव 200 रुपये प्रति क्विंटल उछल गए। कारोबारियों के अनुसार बाजार मंगलवार को आवक बढ़ने के बावजूद 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी के साथ खुले थे। ज्यो-ज्यो नीलामी आगे बढ़ती गई बाजार और तेज होते गए। ऑक्शन के मघ्य में बनी तेजी नीलामी के अंत तक बनी रही। हल्के चालू बादामी व ईगल माल 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल तेज रहे।

कुछ मालों में तो 200 रुपये प्रति क्विंटल की भी तेजी दिखाई दी। स्कूटर क्वालिटी व कोल्ड के रंगदार मालों में 200 से 250 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही। लेवाली आज बड़ी जबरदस्त दिखाई दी। वही कुछ नये लेवाल भी धनिये में बनते दिखाई दिए Ncdex पर सोमवार को धनिया कमोडिटी में हल्की मंदी रही थी।

वही आज ऊपरी तेजी के सर्किट के साथ 350- 400 रुपये प्रति क्विंटल की जोरदार तेजी दिखाई दी। जिससे भी लूज मंडी में धनिये के भावों को तेजी को बल मिला। ऑल ऑवर बाजार हल्के चालू बादामी व ईगल मालों में 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल व स्कूटर रंगदार तथा कोल्ड क्वालिटी के मालों में 200 से 250 रुपये प्रति क्विंटल तक की तेजी के साथ मजबूती पर बने हुए रहे।

धनिया बादामी 6550 से 6900 रु, धनिया ईगल 7000 से 7400 रु, धनिया स्कूटर 7550 से 7900 रु, धनिया रंगदार 8100 से 9000 रु, धनिया बेस्ट ग्रीन 9500 से 10500 रु, धनिया पुराना 6350 से 7300 रुपये प्रति क्विंटल।