मुंबई। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स 55,647 अंक पर और निफ्टी 16,561 पर खुला। कारोबार के दौरान बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली और अंत में सेंसेक्स 403 अंक चढ़कर 55,959 पर और निफ्टी 128 अंकों की तेजी के साथ 16,625 पर बंद हुआ।
बजाज फिनसर्व का शेयर 7.91% उछला
सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर्स में खरीदारी हुई और 11 शेयर्स में बिकवाली हुई। जिसमें बजाज फिनसर्व के शेयर 7.91% और टाटा स्टील के शेयर 3.64% की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं नेस्ले इंडिया के शेयर में 1.34% की गिरावट रही है।
बैंकिंग शेयर्स ने बाजार में उड़ान भरी
बाजार को मेटल और बैंकिंग शेयर से सपोर्ट मिला। NSE पर कारोबार के दौरान मेटल इंडेक्स में शानदार खरीदारी देखने को मिल रही है। मेटल इंडेक्स 2.95% से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ। नेशनल एल्यूमिनियम के शेयर 6.96% की तेजी के साथ बंद हुए। NMDC के शेयर में 5.72% और वेलस्पन कॉर्प के शेयर में 5.37% की तेजी रही।
2,149 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए
BSE पर 3,298 शेयर्स में कारोबार हुआ। जिसमें 2,149 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,028 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 240.50 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 226 अंक चढ़कर 55,556 पर और निफ्टी 46 अंकों की बढ़त के साथ 16,496 पर बंद हुआ था।