राजेन्‍द्र नाटाणी चेयरमैन एवं आकाश अग्रवाल सचिव बने

0
80

ICMAI कोटा चेप्‍टर की प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव

कोटा। ICMAI Election: द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया कोटा चेप्‍टर की प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव शनिवार को ‘लागत भवन’ में सम्‍पन्‍न हुये। वर्ष 2023-24 के लिए नवगठित कार्यकारिणी में सीएमए राजेन्‍द्र नाटाणी चेयरमैन, सीएमए सत्‍यवान शर्मा वायस चेयरमेन, सीएमए आकाश अग्रवाल सचिव, सीएमए सुरेन्‍द्र गुप्‍ता कोषाध्‍यक्ष, सीएमए तपेश माथुर, सीएमए मुकुट बिहारी सोंखिया, सीएमए अशोक जेथलिया, सीएमए जय बंसल, सीएमए कुलदीप मेहता सदस्‍य निर्वाचित हुये।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नार्दर्न इंडिया रीजनल कॉउन्सिल के चैयरमेन सीएमए सत्यनारायण मित्तल ने कोटा चेप्‍टर के सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। कोटा चेप्‍टर की नवगठित कार्यकारिणी ने मुख्य अतिथि नार्दर्न इंडिया रीजनल कॉउन्सिल के चैयरमेन सीएमए सत्यनारायण मित्तल का स्‍वागत किया और उनसे कोटा चेप्‍टर की उत्तरोत्‍तर प्रगति के लिए सीएमए लागत भवन कोटा में और सुविधाओं की मांग करते हुये आगामी रूप रेखा पर चर्चा की।

इस अवसर पर एनआईआरसी चैयरमेन मित्तल ने कहा कि लागत एवं प्रबंध लेखाकार इस आर्थिक युग की महत्वपूर्ण प्रोफेशनल कड़ी है। इंस्टीट्यूट ऐसे प्रशिक्षित लागत एवं प्रबंध लेखाकार तैयार करके उद्योग एवं वाणिज्य के निर्माण एवं सेवा क्षेत्र में निरन्‍तर वैल्यू एडिशन का कार्य करती रहेगी। मेरा विश्‍वास है कि कोटा चेप्‍टर के लिए संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी।