राजस्थान में अब तक 579 कोरोना पॉजिटिव, आठ की मौत

0
491

जयपुर। राजस्थान में शनिवार सुबह 18 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इसमें कोटा में 14 संक्रमित मिले। ये सभी एक पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए थे। वहीं, बीकानेर में भी चार नए केस मिले, जो पहले पॉजिटिव मिल चुकी महिला के परिवार से हैं। इनमें एक 11 माह का बच्चा भी है। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 579 पर पहुंच गया है।

जयपुर में शुक्रवार को 53 नए मामले सामने आए। यह सभी संक्रमित रामगंज इलाके के हैं। घर-घर सर्वे के दौरान इनके सैंपल लिए गए थे। इससे पहले गुरुवार को शहर में 39 संक्रमित मिले थे। इनमें 4 साल की एक बच्ची भी है। शहर में अब संक्रमितों की संख्या 223 हो गई है। जयपुर में पहला काेराेना पाॅजिटिव 2 मार्च काे मिला था। यह इटली का नागरिक था। 25 मार्च तक जयपुर में कुल 8 राेगी ही थे। 10 अप्रैल तक यह आंकड़ा 223 तक पहुंच गया।

अब यहां कम्युनिटी संक्रमण का खतरा है।
जयपुर के संक्रमितों में 170 से ज्यादा अकेले रामगंज के हैं। इसके पीछे 45 साल के ओमान से लौटे एक व्यक्ति को जिम्मेदार माना जा रहा है। उसे 14 दिन के लिए होम क्वारैंटाइन किया गया था, लेकिन वह परिवार वालों और रिश्तेदारों से मिलता रहा। बाद में पॉजिटिव पाया गया। 25 मार्च से रामगंज और उसके आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। 7 मार्च से इस इलाके में सख्ती और बढ़ा दी है।

राजस्थान के 24 जिलों में कोरोना
राजस्थान के 33 में से 24 जिलों में कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा जयपुर में 223 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव हैं। इसके बाद जोधपुर 81 (इसमें 38 ईरान से आए), जैसलमेर में 39 (इसमें 12 ईरान से आए), भीलवाड़ा में 28, झुंझुनूं में 31, टोंक में 27, चूरू में 11, प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 5, अजमेर में 5, अलवर में 6, बीकानेर में 24, उदयपुर में 4, भरतपुर में 9, दौसा में 7, बांसवाड़ा में 24, पाली में 2, कोटा में 33, झालावाड़ में 12, करौली में 2, बाड़मेर, नागौर, धौलपुर और सीकर में एक-एक संक्रमित मिला है।

राज्य में कोरोना से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें जयपुर में 3, भीलवाड़ा में 2, जबकि बीकानेर-जोधपुर और कोटा में 1-1 व्यक्ति की जान गई है। झालावाड़ जिले में अब अब 12 संक्रमित मिल चुके हैं। पुलिस यहां लोगों के साथ सख्ती कर रही है। कई इलाकों की सीमाएं बंद कर दी हैं।