मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड का आईपीओ 10 दिसंबर को खुलेगा

0
255

कोटा। मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड का आईपीओ शुक्रवार, 10 दिसंबर को खुलेगा। कंपनी ने ऑफर का प्राइस बैंड 5 रु. के फेस वैल्यू पर 485 रु. से 500 रु. प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। न्यूनतम 30 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 30 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगाई जा सकती है।

कंपनी ने बीआरएलएमएस के परामर्श से 73,136 इक्विटी शेयरों को नकद रूप से कुल 3.29 करोड़ रु. में प्राइवेट प्लेसमेंट का विचार किया है। इसके बाद कंपनी ने सेबी आईसीडीआर विनियमों के प्रावधानों के अनुसार और उनके अधीन नए इश्यू का आकार बढ़ाकर 295 करोड़ रु. कर दिया है।

एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एंबिट प्राइवेट लिमिटेड, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड (पूर्व में आईडीएफसी सिक्योरिटीज लिमिटेड), इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।