बैंकिंग अधिनियम संशोधन विधेयक के विरोध में बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन

0
299

कोटा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर मंगलवार को बैंक कर्मी एवं अधिकारियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की गोरधनपुरा चौराहा शाखा के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बैंक कर्मियों ने सरकार द्वारा संसद के इसी सत्र में बैंकिंग अधिनियम संशोधन विधेयक प्रस्तुत करने के प्रयासों के विरोध में अपना रोष प्रकट करते हुए नारेबाजी की।

यह प्रदर्शन बैंक कर्मियों एवं अधिकारियों द्वारा आगामी 16 व 17 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल के समर्थन में किया गया था। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस कोटा के संयोजक पदम पाटोदी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विभिन्न बैंक कर्मी व अधिकारी नेताओं ने बताया कि कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण द्वारा बैंकों को पूंजीपतियों के हवाले करना चाहती है।

इनका उद्देश्य सिर्फ मुनाफा कमाना होता है। जबकि, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आम जनता के हित के लिए काम करते हैं। उन्होंने इस अवसर पर आगामी दो दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया। प्रदर्शनकारियों को बैंक कर्मी नेता अशोक ढल, रमेश सिंह, डीएस साहू, आरबी मालव, सुहास वर्धन सक्सेना, अरविंद मीणा, प्रमोद माथुर, पीसी गोयल, डीके गुप्ता, सी एल मीणा, यतीश शर्मा, विपिन चोरायवाल, संजीव झा, केके मिमरोत एवं प्रवीण सिंह सहित आदि ने संबोधित किया।