डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी के साथ Realme V11 5G लॉन्च

0
448

नई दिल्ली। Realme ने चीन में V-सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Realme V11 5G कंपनी का नया अफॉर्डेबल 5G स्मार्टफोन है। डिवाइस में 5G सपॉर्ट के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 5000mAh बैटरी दी गई है। हैंडसेट में 6.52 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले व 6 जीबी रैम जैसी खूबियां दी गई हैं।

Realme V11 5G: कीमत
रियलमी वी11 5G के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,199 चीनी युआन (करीब 13,500 रुपये) है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1,399 चीनी युआन (करीब 15,800 रुपये) में आता है। डिवाइस को वाइब्रेट ब्लू और क्वाइट ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है।

Realme V11 5G: स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी वी11 5G में 6.52 इंच 720 x 1600 रेजॉलूशन के साथ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन में वाटरड्रॉप नॉच भी मौजूद है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है।

फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 18वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 70r0 प्रोसेसर मौजूद है। फोन में 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

रियलमी वी11 5G के रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरे हैं। हैंडसेट में रियर पर स्क्वायर-शेप मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश मौजूद है। डिवाइस में ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड रियलमी UI दिया गया है। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है।