कोटा होकर पुणे-अजमेर-मदार-पुणे के बीच स्पेशल ट्रेन 22 एवं 26 नवम्बर को

0
53

कोटा। Special Train: त्योहार में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से वाया कोटा गाड़ी सं 01169/01170 पुणे-अजमेर/मदार-पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के कुल 20 एलएचबी कोच होंगें।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 01169/01170 पुणे-अजमेर/मदार-पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में एक-एक ट्रिप पुणे से अजमेर 22 नवम्बर को एवं मदार से पुणे 26 नवम्बर को चलेगी। यह गाड़ी पुणे से बुधवार रात 22:20 बजे प्रस्थान कर अजमेर अगले दिन शाम 18:30 बजे पहुँचेगी एवं वापसी में मदार से रविवार शाम 19:50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 17:30 बजे पुणे पहुँचेगी।

गाड़ी के हाल्ट– यह गाड़ी लोनवाला, कल्याण, कमान रोड़, वसई रोड़, सुरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर, किशनगढ़ एवं मदार स्टेशनों पर रुकेगी।