कोटा के सर्राफा व्यापारियों ने covid-19 एंटीबॉडी ब्लड टेस्ट करवाया

0
686

कोटा। शहर में कोरोना की भयावहता को देखते हुए श्री सर्राफा बोर्ड द्वारा मंगलवार को अपने व्यापारियों और कर्मचारियों के लिए न्यू सर्राफा मार्केट में रक्तजांच शिविर आयोजित किया गया।

संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र ने बताया कि इस शिविर में covid-19 एंटीबॉडी टेस्ट की न्यूनतम शुल्क पर व्यवस्था की गई थी। जिससे जांचकर्ता को उसके शरीर में इम्यूनिटी की जानकारी हो सके। विचित्र ने बताया कि सौ से अधिक व्यापारियों ने शिविर का लाभ उठाते हुए यह टेस्ट करवाया। शिविर में आए लोगों को कोरोना से बचाव के उपचार भी बताए गए।

शिविर को संबोधित करते हुए कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने कहा कि सर्राफा बोर्ड ने ही कोटा में सबसे पहले मार्च माह में कोरोनावायरस से बचने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया था और अभी तक न्यू सर्राफा मार्केट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। सभी व्यापारिक संगठनों को इससे सीख लेते हुए व्यापारियों और ग्राहकों की सुरक्षा के लिए कारगार कदम उठाने चाहिए।