Samsung Galaxy S21 FE 5G भारत में हुआ लॉन्च, कल से शुरू होगी सेल

0
282

नई दिल्ली। Samsung Galaxy S21 FE आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन कंपनी के इन-हाउस Exynos 2100 प्रोसेसर पर काम करता है। साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट FHD + AMOLED पैनल, मेटल चेसिस और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसकी कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती है। तो चलिए जानतें हैं इसकी कीमत और फीचर्स से हर डिटेल।

कीमत और सेल डेट: इस फोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है। वहीं, इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज व्रिएंट के लिए 58,999 रुपये चुकाने होंगे। इन फोन्स के तहत एक जबरदस्त ऑफर दिया जा रहा है। 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच एचडीएफसी बैंक के कार्ड से खरीदारी करने पर 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा जिसके बाद दोनों की प्रभावी कीमत क्रमशः 49,999 रुपये और 53,999 रुपये हो जाएंगी।

यह डिवाइस ग्रेफाइट, ओलिव, लैवेंडर और व्हाइट कलर स्कीम में उपलब्ध कराई जाएगी। इस फोन को Amazon India, सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और देश भर के चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स के जरिए 11 जनवरी से खरीदा जा सकेगा।

फीचर्स:इसमें 6.4-इंच FHD + इन्फिनिटी-O 2X डायनामिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340 x 1080 है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन Android 12 पर आधारित OneUI 4 स्किन पर काम करता है। यह फोन Exynos 2100 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB तक की LPDDR5 रैम और 256GB तक की UFS3.1 स्टोरेज दी गई है। इसके साथ माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं दिया गया है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप: फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 12MP का है। दूसरा 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है और तीसरा 8MP का टेलीफोटो कैमरा है। फोन में 32MP का सेल्फी शूटर मौजूद है। यह फोन यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर 25W तक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। यह 4500mAh की बैटरी के साथ आता है। है। साथ ही यह 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ-साथ रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी करता है। यह फोन IP68 वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।