Motorola का 108MP कैमरे वाला 5G फोन 16,000 रुपये सस्ता

0
75

नई दिल्ली। 20 हजार से कम में खरीदना चाहते हैं 108 मेगापिक्सल वाला ब्रांडेड स्मार्टफोन, तो आपके सामने है ये जबरदस्त डील। दरअसल फ्लिपकार्ट Motorola Edge 20 5G 14,000 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है। ये डील बार-बार नहीं मिलने वाली डील है। आइये डिटेल में आपको बताते हैं इस फोन के बारे में और इस पर मिलने वाली अन्य छूट के बारे में:

डिस्काउंट: मोटो के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 34,999 रुपये है। इसे 14,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 20,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके साथ ही आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट कर 5% का कैशबैक भी पा सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन: इस फोन की खास बात इसका 108MP का कैमरा है। फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर से लैस है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा 108MP का है। दूसरा 8MP मेगापिक्सल का और तीसरा 16MP का है। फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।फोन की बैटरी थोड़ी कम पॉवर की है इसमें 4000mAh की बैटरी है।