Honor 9N, Honor 9 Lite समेत इन फोन पर 9,800 तक की छूट

0
972

नई दिल्ली। Huawei के सब-ब्रैंड Honor ने रिपब्लिक डे सेलब्रेट करने के लिए Honor के स्मार्टफोन पर डील्स की घोषणा की है। Honor के स्मार्टफोन Amazon और Flipkart दोनों ही ई-कॉमर्स वेबसाइट पर डिस्काउंट में मिलेंगे। ग्राहक न्यूनतम 3,100 रुपये से लेकर अधिकतम 9,800 रुपये तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं।

इसमें एक्सचेंज पर मिलने वाला डिस्काउंट और SBI, HDFC बैंक के कार्ड्स का इस्तेमाल करते हुए की जाने वाली खरीद पर मिलने वाला इंस्टैंट डिस्काउंट शामिल है। Amazon की सेल 20 जनवरी से शुरू होगी और 23 जनवरी तक चलेगी।

ऐमजॉन प्राइम मेंबर्स 19 जनवरी दोपहर 12 बजे से सेल में खरीदारी कर सकेंगे। वहीं, फ्लिपकार्ट की The Republic Day 20 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगी। Flipkart Plus मेंबर्स 19 जनवरी को रात 8 बजे से ही सेल में शॉपिंग कर सकेंगे।

Honor के स्मार्टफोन पर ऑफर
फ्लिपकार्ट की The Republic Day सेल में Honor 9 आपको 6,349 रुपये के डिस्काउंट के साथ मिलेगा। 3GB रैम वाले Honor 9 को आप सेल में 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, 4GB वाले मॉडल को 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Honor 7A को आप 10,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीद सकते हैं।

इस स्मार्टफोन में 3GB की रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज है। यह स्मार्टफोन 4,249 रुपये के डिस्काउंट पर मिलेगा। Honor 9 Lite 3GB और 4GB के रैम वेरिएंट में आ रहा है। इस स्मार्टफोन को क्रमश: 13,999 रुपये और 16,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इन मॉडल्स पर क्रमश: 6,349 रुपये और 7,099 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। सेल के दौरान Honor 7S 8,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर मिलेगा।

तीन दिन तक चलने वाली Amazon सेल में Honor 8X पर अधिकतम 6,700 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। 4GB रैम वेरिएंट को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि 6GB रैम वेरिएंट 19,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

Honor 8C को सेल के दौरान 3,100 रुपये की छूट के साथ 12,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीद सकते हैं। इसी तरह Honor 7C ग्राहकों को 12,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, 4GB रैम वाला Honor Play 21,999 रुपये में मिलेगा, जबकि 6GB रैम वाला वेरिएंट 25,999 रुपये में मिलेगा।