Hero Destini 125, Maestro Edge 110 का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें फीचर्स

0
602

नई दिल्ली। देश की टॉप टूव्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने दो स्कूटर डेस्टिनी 125 और मेस्ट्रो 110 (Destini 125 and Maestro 110) का नया 100 मिलियन एडिशन लॉन्च कर दिया है। हीरो के ये दोनों लिमिटेड एडिशन के लिए ही उपलब्ध होंगे। इनके अलावा, हीरो मोटोकॉर्प ने Xtreme 160R, स्प्लेंडर प्लस और पैशन प्रो मोटरसाइकिल के लिए 100 मिलियन एडिशन भी लॉन्च किए हैं।

बता दें कि ये लिमिटेड एडिशन टू व्हीलर्स रेड और वाइट डुअल टोन कलर स्कीम में उपलब्ध होंगे और सिर्फ एक ही वेरिएंट में आएंगे। स्कूटर पर हुआ ये नया पेंट इन टू व्हीलर्स को फ्रेश और आकर्षक लुक देगा। इसके साथ ही कंपनी ने इस स्कूटर पर 100 मिलियन एडिशन बैजेस भी लगाएं हैं। वहीं इसके पीछे भी आपको ब्रैंडिंग मिलेगी। जानिए इन स्कूटरों की कीमत और खासियतें:

कीमत:Hero ने Maestro Edge 110 स्कूटर के 100 मिलियन लिमिटेड एडिशन की कीमत 65,250 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। वहीं Destini 125 की कीमत 72,250 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हैं।

खासियतें: बता दें कि लिमिटेड एडिशन मेस्ट्रो में सेम वैसा ही इंजन है जो उसके स्टैण्डर्ड वैरिएंट में है। माइस्ट्रो ऐज 110 के 100 मिलियन एडिशन में 110.9 सीसी का सिंगर सिलिंडर इंजन लगा है, जो 7,250 आरपीएम पर 8.04 बीएचपी की पावर और 8.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं डेस्टिनी 125 के 100 मिलियन एडिशन में 124.6 सीसी के इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7,000 आरपीएम पर 9 बीएचपी की पावर और 10.4 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

जनवरी 2021 में हीरो मोटोकॉर्प के cumulative प्रोडक्शन ने 10 करोड़ यूनिट की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। यह लगातार 20 वां वर्ष है जब हीरो मोटोकॉर्प ने दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी का खिताब बरकरार रखा है।