राजस्थान में पेट्रोल 38 दिन में 10.76 रुपये, डीजल 9.32 रुपये लीटर महंगा हुआ

0
997

नई दिल्ली/ कोटा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने गुरुवार को पेट्रोल के दाम में 35 पैसे और डीजल पर 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसके बाद राजस्थान में पेट्रोल 112 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया. जबकि डीजल 103 रुपये प्रति लीटर के दाम छूने को है। राजस्थान में पेट्रोल 38 दिनों में 10.76 रुपये और डीजल 36 दिनों में 9.32 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

श्रीगंगानगर में पेट्रोल 36 पैसे बढ़कर 111.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 10 पैसे महंगा होकर 102.89 रुपये प्रति लीटर हो गया। कोटा में पेट्रोल 36 पैसे तेज होकर 106.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल 10 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 98.34 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में गुरुवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल 100.56 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। यहां डीजल भी 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

कच्च तेल की कीमतों में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्च तेल की कीमतों में गिरावट जारी है। बुधवार को कच्चा तेल फिर करीब दो फीसदी टूटा। दरअसल, दोनों ईंधन की बढ़ती कीमतों को देखते हुए कल ही, सात साल से पेट्रोलियम मंत्रालय (Petroleum Ministry) पर निष्कंटक राज करने वाले मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) को हटा कर शिक्षा मंत्री बनाया गया है। उनके स्थान पर हरदीप सिंह पुरी को लाया गया है। 

राजस्थान में वैट की दरें ज्यादा
राजस्थान में वैट की दर अधिक होने से पेट्रोल और डीजल के दाम ऐतिहासिक उच्चस्तर पर पहुंच गए हैं। राजस्थान में पेट्रोल पर 36 और डीजल पर 26 प्रतिशत वैट है। जो देश में सबसे अधिक है। भाजपा के शासन में पेट्रोल पर 26 और डीजल पर 18 प्रतिशत वैट था। गहलोत सरकार आने के बाद 10 से 12 फीसदी वैट बढ़ाया गया। इससे पेट्रोल पर 38 प्रतिशत और डीजल पर 28 प्रतिशत वैट हो गया। इसके बाद जनता का दबाव बढ़ा तो जनवरी 2021 में मात्र दो प्रतिशत वैट कम किया।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली100.5689.62
मुंबई106.5997.18
चेन्नई 101.3794.15
कोलकाता100.6292.65
भोपाल108.8898.40
श्रीगंगानगर111.88 102.89
कोटा106.94 98.34