Tecno Spark Go 2021 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स

0
448

नई दिल्ली। Tecno Spark Go 2021 स्मार्टफोन आज यानी 1 जुलाई को भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी शुरुआती कीमत 6699 रुपये है। फोन को 7 जुलाई 2021 को दोपहर 12 बजे से Amazon India वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। फोन को इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत 6,699 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ऑफर के बाद Tecno Spark Go 2021 स्मार्टफोन 7299 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन तीन कलर वैरिएंट, होराइजन ऑरेंज, मालदीव्‍स ब्लू और गैलेक्सी ब्लू में आएगा।

स्पेसिफिकेशन्स: Tecno Spark Go 2021 में 6.52 इंच की एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.7 फीसदी है। जबकि स्क्रीन ब्राइटनेस 480 nits है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर क्वाड कोर Helio A20 का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्राइड 10 (Go Edition) HiOS 6.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में 13MP AI ड्यूल रियल कैमरा सेटअप दिया है।

इसका अपर्चर f/1.8 है। फोन 18 AI ऑटो सीन डिटेक्शन मोड जैसे HDR, नाइट पोर्ट्रेट, बैकलाइट पोर्ट्रेट, बोकेह इफेक्ट के साथ आता है। जबकि फोन के फ्रंट पैनल पर 8MP AI कैमरा दिया गाया है। इसका अपर्चर साइज f/2.0 है। फोन फेस अनलॉक 2.0 और स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर इन-बिल्ट है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन में 2 ब्लूटूथ ईयरफोन या 3 ब्लूटूथ स्पीकर को एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी: पावर बैकअप के लिए Tecno Spark Go 2021 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 2GB रैम और 32GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन का डायमेंशन 165.6/76.3/9.1mm के साथ आएगा। फोन 100 दिन के 1-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट और 12 महीने की वॉरंटी के साथ आता है।