फास्ट चार्जिंग एवं ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Realme X7 Max 5G भारत में लॉन्च

0
537

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपना शानदार डिवाइस Realme X7 Max 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 3 कलर और 2 स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Realme X7 Max 5G में MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को नए स्मार्टफोन में 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली दमदार बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन: Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आधारित Realme UI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इस डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट, 12GB रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा सेक्शन: Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें पहला 64MP का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी :कंपनी ने Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी है, जो 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस की बैटरी 16 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ग्लोनेस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। वहीं, इस फोन का वजन 179 ग्राम है।

कीमत : Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके पहले मॉडल की कीमत 26,999 रुपये और दूसरे मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। यह डिवाइस Mercury Silver, Asteroid Black और Milky Way कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फोन की बिक्री 4 जून से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।