नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने के हाजिर भाव में 195 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई। इस बढ़त से सोने का भाव 48,608 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। सिक्युरिटी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कीमतों में तेजी के चलते घरेलू स्तर पर सोने के हाजिर भाव में यह बढ़त दर्ज हुई। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 48,413 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
वहीं, चांदी के घरेलू हाजिर भाव में सोमवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई। चांदी के भाव में मात्र 15 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज हुई। इस गिरावट से चांदी का भाव 70,521 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में चांदी 70,536 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।
वैश्विक स्तर पर सोना-चांदी के भाव
ब्लूमबर्ग के अनुसार, कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव सोमवार शाम 0.09 फीसद या 1.80 डॉलर की बढ़त के साथ 1907.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का घरेलू हाजिर भाव इस समय 0.03 फीसद या 0.59 डॉलर की बढ़त के साथ 1904.36 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव सोमवार शाम 0.03 डॉलर की बढ़त के साथ 28.04 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 27.93 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर ट्रेड करता दिखा।
सोना वायदा : घरेलू वायदा बाजार की बात करें, तो सोमवार शाम एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अगस्त, 2021 वायदा के सोने का भाव 0.39 फीसद या 190 रुपये की बढ़त के साथ 49,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
चांदी वायदा : एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार शाम 5 जुलाई, 2021 वायदा की चांदी का भाव 0.42 फीसद या 301 रुपये की बढ़त के साथ 71912 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।