श्रीगंगानगर में अभी भी पेट्रोल 101 रुपये लीटर से ऊपर, कोटा में 96.6 रुपये

0
507

नई दिल्ली/कोटा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महंगा होने के बावजूद घरेलू बाजार (Domestic Market) में आज चार दिन बाद पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) सस्ता हुआ। मंगलवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल प्रति लीटर 22 पैसे कम हो कर 90.56 रुपये पर आ गया। डीजल भी प्रति लीटर 23 पैसे कम हो कर 80.87 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।

कोटा में पेट्रोल 23 पैसे सस्ता होकर 96.6 रुपये और डीजल 25 पैसे गिरकर 88.9 रुपये प्रति लीटर रहा। श्रीगंगानगर में पेट्रोल 23 पैसे गिरकर 101.14 रुपये और डीजल 25 पैसे घटकर 93.08 रुपये प्रति लीटर रहा। इस समय लगभग हर शहर में दोनों ईधन के दाम ऑल टाइम हाई (All Time High) पर चल रहे हैं।

16 दिनों में ही 04.74 रुपये महंगा हुआ था पेट्रोल
चालू मार्च महीने में देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। इसलिए, कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हो रही है। लेकिन, बीते फरवरी महीने के दौरान पेट्रोल के दाम में 16 दिन बढ़ोतरी हुई थी। उससे यह 04.74 रुपये महंगा हो गया था।

16 दिनों में 4.52 रुपये महंगा हुआ था डीजल
बीते फरवरी में ही पेट्रोल के साथ-साथ डीजल भी आसमान में पहुंच गया था। उस महीने के 16 दिनों में ही इसकी कीमत 4.52 रुपये बढ़ गई थी। नए साल में देखें तो करीब डेढ़ महीने में 25 दिन ही डीजल के दाम बढ़े। लेकिन इतने दिनों में ही डीजल 07.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका था।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली90.5680.87
मुंबई96.9887.96
चेन्नई92.5885.88
कोलकाता90.7783.75
कोटा96.688.9
श्रीगंगानगर101.1493.08