राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल देश में सबसे महंगा, दाम 100 रु. लीटर हुआ

0
630

नई दिल्ली/ कोटा। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल करीब 100 रुपये लीटर पर जा पहुंचा। डीजल 35 पैसे बढ़कर 91.11 रुपये प्रति लीटर हो गया। कोटा में पेट्रोल आज 30 पैसे महंगा होकर 94.68 रुपये और डीजल 34 बढ़कर 86.92 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा। पेट्रोल और डीजल का यह दाम सर्वकालिक उच्चतम स्तर (Petrol & Diesel price All Time High) है। दरअसल, दुनिया में कच्चे तेल के सबसे बड़े इंपोर्टर (Biggest Importer of Crude Oil) चीन में इसकी मांग बेहिसाब बढ़ रही है। इससे दुनिया भर में कच्चे तेल की कीमतें चढ़ रही हैं।

इसी तरह जयपुर में पेट्रोल 31 पैसे महंगा होकर 95.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 34 पैसे तेज होकर 87.36 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा। मुंबई में आखिरकार रविवार को पेट्रोल का दाम 95 डॉलर से भी ऊपर चला गया। वहां डीजल भी 86 रुपये से भी महंगा हो गया है। दिल्ली में रविवार को पेट्रोल जहां 29 पैसे बढ़ कर 88.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया वहीं डीजल तो 32 पैसे प्रति लीटर की छलांग लगा कर 79.06 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया। इस समय लगभग हर शहरों में दोनों ईधनों के दाम ऑल टाइम हाई (All Time High) पर चल रहे हैं।

पेट्रोल 04.92 रुपये महंगा हुआ
नया साल पेट्रोलियम ईंधनों (Petroleum Fuels) के लिए अच्छा नहीं रहा है। यूं तो बीते जनवरी और फरवरी में महज 18 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ, लेकिन इतने दिनों में ही यह 04.92 रुपये महंगा हो गया है। मुंबई में तो पेट्रोल 95 रुपये के पार पहुंच गया है, जो कि मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही लगभग सभी शहरों में पेट्रोल All Time High Price पर चला गया। इससे पहले, बीते साल की दूसरी छमाही में भी पेट्रोल के दाम खूब बढ़े। देखा जाए तो बीते 10 महीने में ही इसके दाम में करीब 18 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है।

डीजल भी हुआ है 05.19 रुपये महंगा
पेट्रोल के साथ साथ डीजल की कीमत भी रिकार्ड बनाने की राह पर अग्रसर है। कल ही डीजल 36 पैसे चढ़ा था। आज फिर यह 32 पैसे महंगा हुआ है। नए साल में 18 दिनों के दौरान ही डीजल 05.19 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। यह भी सर्वकालिक उच्चतम स्तर (All Time High) पर है। देखा जाए तो पिछले 10 महीने में ही इसके दाम में 16 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है।

आज पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली88.7379.06
मुंबई95.2186.04
चेन्नई90.9684.16
कोलकाता90.0182.65
कोटा94.6886.92
श्रीगंगानगर99.2291.11
जयपुर95.1587.36