Lexus LS 500h Nishijin भारत में लॉन्च, बिजली और पेट्रोल दोनों से चलेगी

0
691

नई दिल्ली। जापान की दिग्गज लग्जरी कार निर्माता Lexus ने अपनी नई LS 500h के Nishijin वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसे 2.22 करोड़ रुपये में लॉन्च किया है। इस नए वेरिएंट में नया कलर स्कीम और नए फीचर्स शामिल किए गए हैं।

बता दें कि भारत में LS 500h की बिक्री साल 2018 से ही हो रही है। ऐसे में अब कंपनी ने इसमें कई अपग्रेड करते हुए इसका नया वेरिएंट लॉन्च किया है। हालांकि, LS 500h की बिक्री जारी रहेगी। बता दें कि LS 500h की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.91 करोड़ रुपये है।

इसमें नया 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा इसमें नया मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 23-स्पीकर मार्क लेविनसन क्यूएलआई रिफ्रेंस 3D साउंड सिस्टम, रीक्लाइनिंग रियर सीट्स के साथ मसाजर दिया गया है।

दो इलेक्ट्रिक मोटर
नए Lexus LS 500h Nishijin वेरिएंट में रेगुलर मॉडल जैसा ही दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3.5-लीटर V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका हाईब्रिड इंजन 354 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। इसका इंजन 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

इन कारों से मुकाबला
Lexus LS 500h Nishijin का भारतीय बाजार में Audi A8 L, Mercedes-Benz S-Class और BMW 7 Series जैसी कारों से कड़ा और सीधा मुकाबला होगा।