स्पाॅट काउंसलिंग: प्रथम राउंड की रिपोर्टिंग आज शाम 5 बजे तक

0
651

कोटा। देश के इंजीनियरिंग संस्थान डीटीयू ,एनएसयूटी और ट्रिपलआईटी दिल्ली की खाली सीटों के लिए चल रही स्पॉट काउंसलिंग के प्रथम स्पॉट राउंड सीट आवंटन की ऑनलाइन रिपोर्टिंग बुधवार शाम 5 बजे तक करनी होगी।रिपाेर्टिंग न करने वाले स्टूडेंट्स की सीट निरस्त कर दी जाएगी। यह स्पॉट काउंसलिंग तीन राउंड में होगी।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि प्रथम राउंड की ऑनलाइन रिपोर्टिंग में सबसे पहले स्टूडेंट्स को सीट एक्सेप्टेंस फीस 93 हजार रुपए जमा करनी हाेगी। इसके बाद स्टूडेंट्स द्वारा अपलोड किए डाॅक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन कर और उनकी आवंटित सीट कन्फर्म की जाएगी। सीट कन्फर्मेशन के बाद ही स्टूडेंट्स अपनी सीट को फ्रीज और फ्लोट कर सकेंगे।

स्टूडेंट्स को फ्रीज करने का मौका बुधवार रात 12 बजे तक दिया है। सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा नहीं करने पर स्टूडेंट्स काे 10 हजार रुपए की पार्टिसिपेशन फीस रिफंड नहीं होगी और उसकी आवंटित सीट निरस्त कर उसे काउंसलिंग के अगले राउंड से बाहर कर दिया जाएगा। इसके अलावा यदि स्टूडेंट्स आवंटित सीट को ज्वाॅइन नहीं करता है तो उसकी सीट एक्सेप्टेंस व पार्टिसिपेशन फीस रिफंड नहीं होगी।