कोटा। एमसीसी की ओर से काउंसलिंग राउंड-1 एवं राउंड-2 से संबंधित एक विशेष नोटिफिकेशन साेमवार को जारी किया गया। इसमें स्पष्ट किया है कि जिन स्टूडेंट्स ने काउंसलिंग राउंड-2 में राउंड-1 से आवंटित एमबीबीएस-बीडीएस सीट को अपग्रेड करने के लिए आवेदन किया था। लेकिन, उनकी सीट अपग्रेड नहीं हो सकी है वे 2 दिसंबर शाम 5 बजे तक सीट सरेंडर की प्राेसेस पूरी कर सकते हैं।
एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि यदि स्टूडेंट तय समय सीमा तक सीट सरेंडर नहीं करता है तो तो राउंड-1 से आवंटित नॉन अपग्रेडेड सीट का तथा इस आवंटित एमबीबीएस-बीडीएस सीट पर सभी नियम राउंड-2 के ही लागू होंगे। वहीं, ऑल इंडिया नीट-यूजी मेडिकल-डेंटल काउंसलिंग राउंड-2 के तहत आवंटित मेडिकल-डेंटल सीट से संबंधित सीट एलॉटमेंट लेटर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार साेमवार काे जारी कर दिए हैं।
अलॉटमेंट लेटर में रिपोर्टिंग व जॉइनिंग से संबंधित सभी दिशा-निर्देश दिए हैं। काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार स्टूडेंट्स के पास रिपोर्टिंग व जॉइनिंग के लिए 8 दिसंबर तक का समय है। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि राउंड-2 में जॉइनिंग के बाद आगे की काउंसलिंग में भाग नहीं ले पाएंगे।