अपने चेहरे की मदद से भी डाउनलोड कर सकते हैं आधार कार्ड, जानें कैसे

0
599

नई दिल्ली। आधार कार्ड का इस्तेमाल और जरूरत तेजी से बढ़ी है। बैंक, टेलिकॉम कंपनियों, पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम और इनकम टैक्स से लेकर तमाम मामलों में 12 अंकों के आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। हाल ही में आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने पीवीसी कार्ड की सुविधा लॉन्च की है। यह कार्ड दिखने में आकर्षक है और इसे लंबी अवधि तक सुरक्षित रखा जा सकता है।

इस आधार कार्ड में एक होलोग्राम भी दिया गया गया है। इसके अलावा आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने का भी एक अलग तरीका ईजाद किया गया है। अब तक आप आधार कार्ड को अपने एनरोलमेंट नंबर या फिर आधार कार्ड नंबर के जरिए ही डाउनलोड कर सकते थे।

अब एक नया फीचर UIDAI की ओर से फेस ऑथेंटिकेशन का दिया गया है। इसके जरिए कोई भी व्यक्ति अपने चेहरे की मदद से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता है। इसके लिए आधार यूजर को UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा। आइए जानते हैं, कैसे आप फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं आधार कार्ड…

  • – आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
  • – इसके बाद आपको ‘Get Aadhaar Card’ के विकल्प पर जाना होगा।
  • – अब आपको यहां आधार कार्ड सेक्शन में जाकर फेस ऑथेंटिकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • – इस विकल्प को चुनने से पहले आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • – अब आपको ऑथेंटिकेशन प्रॉसेस के जरिए अपने फेस का वेरिफिकेशन कराना होगा।
  • – आपकी तस्वीर UIDAI ऑटोमेटिकली खींच लेगा।
  • – आपकी तस्वीर क्लिक होने और वेरिफाई होने के बाद आप आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

जानें, किस आधार कार्ड की है कितनी मान्यता: आधार कार्ड को लेकर अकसर यूजर्स में इस बात को लेकर भ्रम रहता है कि आखिर किस फॉर्म में इसे मान्यता दी जाती है। इस संबंध में UIDAI ने स्पष्ट किया है कि कुल 4 तरह के आधार कार्ड हैं और सभी को समान रूप से मान्यता प्राप्त है। ये चारों हैं- आधार लेटर, ई-आधार, मोबाइल आधार और पीवीसी आधार कार्ड।