Nokia ने लॉन्च किए दो नए 4G फीचर फोन, शुरुआती कीमत 3,140 रुपये

0
815

नई दिल्ली। नोकिया ने अपने दो नए 4जी फीचर फोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। नोकिया ने Nokia 215 4G और Nokia 225 4G फीचर फोन को बाजार में उतारा है। बता दें कि इससे पहले इसी साल जुलाई में दो जी फोन पेश किए गए थे जिनमें Nokia 220 4G शामिल था।

JD.com की लिस्टिंग के मुताबिक Nokia 215 4G की कीमत CNY 289 यानी करीब 3,140 रुपये है। फोन की बिक्री टॉरक्यूज और ब्लैक कलर वेरियंट में होगी। वहीं Nokia 225 4G की कीमत के बारे में जानकारी नहीं मिली है। फोन के भारतीय बाजार में आने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

फोन में डुअल सिम सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा Nokia 215 4G और Nokia 225 4G में 2.4 इंच की एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी। दोनों फोन में 3.5एमएम का हेडफोन जैक, वायरलेस एफएम रेडियो, MP3 प्लेयर, फ्लैशलाइट, 4G LTE VoLTE, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा

फोन में 32 जीबी की स्टोरेज एक्सपेंडेबल स्टोरीज मिलेगी। दोनों फोन में सांप वाला गेम मिलेगा। कैमरे की बात करें तो इसमें Nokia 225 4G में VGA कैमरा मिलेगा, हालांकि Nokia 215 4G में कैमरा नहीं दिया गया है।