44MP सेल्फी कैमरे के साथ Vivo V20 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
909

नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद Vivo ने अपना शानदार सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन Vivo V20 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। खास फीचर्स के तौर पर इसमें फ्रंट कैमरे के अलावा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 720G ​प्रोसेसर पर काम करता है और यह कंपनी का बेहद ही स्लिम फोन है। साथ ही कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसे एंड्राइड 11 ओएस पर पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत से लेकर फीचर्स सब-कुछ डिटेल से…

Vivo V20: कीमत और उपलब्धता
Vivo V20 को भारतीय बाजार में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 24,990 रुपये है। वहीं 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 27,990 रुपये है। यूजर्स इसे मिडनाइट ज़ेज़, सनसेट मेलोडी और मिडनाइट सोनाटा कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं। फोन की सेल 20 अक्टूबर से शुरू होगी और इसके लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।