निवेशकों के समर्थन से सेंसक्स 592.97 अंक उछल कर 37,900 के ऊपर बंद

0
610

मुंबई। सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई सेंसेक्स 592.97 अंक ऊपर 37,981.63 पर और निफ्टी 177.30 अंकों की बढ़त के साथ 11,227.55 पर बंद हुआ। बाजार में ऑटो, बैंकिंग और मेटल स्टॉक्स में तेजी रही। टाटा मोटर्स के शेयर में 4 फीसदी और इंडसइंड बैंक के शेयर में 8 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए।

बजाज फाइनेंस का शेयर भी 6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। इसके अलावा सरकारी कंपनी ओएनजीसी का शेयर 4 फीसदी और एक्सिस बैंक के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ बंद हुआ है। आज आईटी शेयरों पर ज्यादा दबाव रहा। इसमें इंफोसिस और विप्रो के शेयरों में हल्की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

सुबह बीएसई 367.59 अंक ऊपर 37,756.25 पर और निफ्टी 90 अंक ऊपर 11,140.85 के स्तर पर खुला था। पश्चिम बंगाल में 1 अक्टूबर से सिनेमा हाल खुलने की खबर के बाद पीवीआर और आइनॉक्स लाइजर के शेयरों शानदार तेजी रही। बीएसई में पीवीआर का शेयर 11 फीसदी और आइनॉक्स लाइजर का शेयर 6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

एनएसई सूचकांकों में बढ़त

सूचकांकबंद भावबढ़त (%)
निफ्टी 5011,227.551.60
निफ्टी मिड कैप 504,699.703.63
निफ्टी स्माल कैप 502,921.604.05
निफ्टी बैंक21,665.503.26
निफ्टी ऑटो7,902.553.04
निफ्टी मेटल2,237.002.96
निफ्टी फार्मा11,796.601.73

आज के टॉप गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
इंडसइंड बैंक556.007.99
बजाज फाइनेंस3,340.006.41
एक्सिस बैंक438.055.54
ओएनजीसी72.104.64
टाटा मोटर्स133.104.60

बीएसई पर करीब 67 फीसदी कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 155 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,848 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,927 कंपनियों के शेयर बढ़त में 757 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 117 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 57 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 405 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 198 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा